ई-आफिस को लेकर बैठक, लंबित शिकायतों का करना होगा हाथों-हाथ निस्तारण

जागरण संवाददाता रोहतक ई-ऑफिस व सीएम विडो पर किए गए कार्य की समीक्षा को लेकर एसडीए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:14 AM (IST)
ई-आफिस को लेकर बैठक, लंबित शिकायतों का करना होगा हाथों-हाथ निस्तारण
ई-आफिस को लेकर बैठक, लंबित शिकायतों का करना होगा हाथों-हाथ निस्तारण

जागरण संवाददाता, रोहतक : ई-ऑफिस व सीएम विडो पर किए गए कार्य की समीक्षा को लेकर एसडीएम राकेश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी काम काज को सरल बनाने व कार्य में तेजी लाने के लिए ई-ऑफिस एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह पूर्ण लागू होने पर आम आदमी घर बैठे ही उनकी तरफ से अप्लाई किए गए कार्य पर निगरानी रख पाएगा। राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन से संबंधित फाईल के निर्माण के साथ-साथ उसे आगे बढ़ाने की भी आवश्यकता है ताकि तय समयावधि में कार्य का निपटान किया जा सके। इस मामले में कोई भी कोताही न बरती जाए।

अधिकारी सीएम विडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम/पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटारा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस पोर्टल पर लम्बित ओवरड्यू शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा हो। नगराधीश ने कहा कि इंटरनेट मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकिग के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे में टिप्पणी देना अनिवार्य है। सभी अधिकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निपटारें को गंभीरता से लें। निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निपटान करें। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस से सम्बंधित कार्य करने अथवा इससे संबंधित किसी भी संसाधन के न होने पर संबंधित विभाग उनके कार्यालय को लिखित में दें ताकि जरूरत अनुसार संसाधनों की पूर्ति की जा सके। इस मौके पर सीएमजीजीए शैलेट जोस, डीएसपी सज्जन कुमार, टीओ आर एस साहू, डीएचओ अनिल हुड्डा, एलडीएम प्रताप सिंह, उप चिकित्सा अधिकारी डा. डिपल, बीडीपीओ राजपाल चहल, योगेश आदि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी