एमडीयू देगा अनुबंध पर लगे खेल प्रशिक्षकों को सरकार की बेसिक के समान वेतन

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अनुबंध पर लगे खेल प्रशिक्षकों को नए साल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:52 PM (IST)
एमडीयू देगा अनुबंध पर लगे खेल प्रशिक्षकों को सरकार की बेसिक के समान वेतन
एमडीयू देगा अनुबंध पर लगे खेल प्रशिक्षकों को सरकार की बेसिक के समान वेतन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अनुबंध पर लगे खेल प्रशिक्षकों को नए साल पर तोहफा मिला है। विश्वविद्यालय में अब उनको सरकारी कोच की बेसिक के समान वेतन करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया। इसके अलावा शिक्षकों की पदोन्नति सहित अन्य एजेंडों पर भी मुहर लग गई। विश्वविद्यालय में अनुबंध पर लगे प्रशिक्षकों ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और खेल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल का आभार जताया है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्यकारी परिषद की बैठक कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 37 से अधिक प्रस्तावों पर विचार किया गया। जिसमें खेल प्रशिक्षकों के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल था। इस प्रस्ताव बिना किसी देरी से पारित हो गया। अब खेल प्रशिक्षकों को विश्वविद्यालय में 25 हजार से बढ़ाकर करीब 35 हजार रुपये वेतन मिलेगा। विश्वविद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर भी कई प्रस्ताव रखे गए थे, जो बिना किसी बाधा के पास हो गए। इससे विश्वविद्यालय के 20 प्राध्यापकों को फायदा होगा। लंबे समय से इन शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार था। इसी तरह परीक्षा केंद्र में पेपर ले जाने का मेहनताना 450 रुपये बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है। एमडीयू में सात प्रशिक्षकों को मिलेगा फायदा

खेल विभाग में सात प्रशिक्षक अनुबंध पर तैनात है। इन प्रशिक्षकों को अभी तक 25 हजार रुपये वेतन मिल रहा है। इससे पहले करीब 18 हजार रुपये वेतन मिलता था, जो तत्कालीन कुलपति प्रो. बीके पूनिया ने बढ़ाकर 25 कर दिया था। अब कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रशिक्षकों को सरकारी कोच की बेसिक के बराबर वेतन देने का फैसला लिया है। एमडीयू में अनुबंध पर लगे सभी प्रशिक्षकों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा, वर्तमान में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय व उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उनकी टीमों ने पॉजिशन हासिल की है। कुलपति उनके प्रदर्शन की पहले भी सराहना कर चुके हैं। कुलपति का जताया आभार

एमडीयू में बैडमिटन प्रशिक्षक विजय कुमार, योगा प्रशिक्षक मनीष सिंह, वेटलिफ्टिग प्रशिक्षक नरेश हुड्डा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशोक कुमार, क्रिकेट प्रशिक्षक मुकेश कुमार, लान टेनिस प्रशिक्षक श्रवण कुमार व कबड्डी प्रशिक्षक ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और खेल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल का आभार प्रकट किया है। प्रशिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय की तरफ से जो प्रोत्साहन मिला है, उससे और बेहतर परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी