एमडीयू ने विद्यार्थियों को दिया आफलाइन-आनलाइन परीक्षा का विकल्प

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आफलाइन परीक्षा को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:34 AM (IST)
एमडीयू ने विद्यार्थियों को दिया आफलाइन-आनलाइन परीक्षा का विकल्प
एमडीयू ने विद्यार्थियों को दिया आफलाइन-आनलाइन परीक्षा का विकल्प

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आफलाइन परीक्षा को लेकर छात्र संगठन लगातार विरोध कर रहे थे। विद्यार्थियों के विरोध को देखते हुए विवि ने आफलाइन के साथ आनलाइन का विकल्प भी दे दिया है। विवि की मंगलवार को आयोजित शैक्षणिक परिषद (एसी) की 191वीं बैठक में यह प्रस्ताव पारित हो गया। बैठक में 36 शैक्षणिक प्रस्तावों पर विचार किया गया, जिसमें अधिकतर ध्वनिमत से पारित हो गए।

विवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा करवाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया। विवि ने आफलाइन परीक्षाएं लगाने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर छात्र संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने विदेशी, कोरोना संक्रमित, प्रदेश से बाहर व अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त विद्यार्थियों को आनलाइन का विकल्प दिया। लेकिन मंगलवार को विद्यार्थियों के सामने आफलाइन और आनलाइन परीक्षा का विकल्प देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। लेकिन विद्यार्थियों को अपने विभागाध्यक्ष, कालेज के प्राचार्य व इंस्टीट्यूट के निदेशक को पहले ही विकल्प देना होगा। विवि में पहले आफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसके बाद आनलाइन परीक्षा ली जाएंगी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

बैठक में एक-एक करके 36 शैक्षणिक प्रस्तावों पर विचार किया गया। इन प्रस्तावों में विभिन्न संकायों के विभिन्न पाठ्यक्रमों का सिलेबस तथा परीक्षा स्कीम संबंधित प्रस्ताव, स्व. कामेश्चर प्रसाद मेमोरियल स्कॉलरशिप तथा मनोहर लाल गोगना स्कॉलरशिप की नियमावली, परीक्षाओं में उड़नदस्तों के गठन तथा उनके कार्यों बारे विवरण, आदि शामिल रहे। शैक्षणिक परिषद की बैठक में विभिन्न शैक्षणिक संकायों के तहत 63 अभ्यर्थियों के पीएचडी पाठ्यक्रम में पंजीकरण बारे प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

ये रहे मौजूद

इस बैठक में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एके राजन, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, डीसीडीसी प्रो. युद्धवीर सिंह, शैक्षणिक संकायों के अधिष्ठाता प्रो. नवरत्न शर्मा, प्रो. जेपी यादव, प्रो. राजकुमार, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. ए.एस. मान, प्रो. विनीत सिगला, विभागों के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी