200 से कम हुए एक्टिव केस, कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना संक्रमण के मामले जिले में लगातार कम होते जा रहे हैं। जिले में अब 200 से भी एक्टिव केस रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:10 AM (IST)
200 से कम हुए एक्टिव केस, कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए
200 से कम हुए एक्टिव केस, कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण के मामले जिले में लगातार कम होते जा रहे हैं। जिले में अब 200 से भी एक्टिव केस रह गए हैं। बृहस्पतिवार को जिले में केवल 189 एक्टिव मामले हैं। कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट राहत की बात है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में बृहस्पतिवार को 21 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को 268 सैंपल की रिपोर्ट आएगी। कोरोना की रिकवरी दर 97.21 फीसद व संक्रमण दर 5.72 फीसद हो चुकी है। कोरोना जांच के लिए बृहस्पतिवार को 1107 सैंपल भेजे गए। एक्टिव केस में शामिल 142 लोग होम आइसोलेट हैं तथा 47 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना के कारण अब तक 528 मौत जिले में हो चुकी हैं।

-2 लाख 36 हजार 134 को लग चुकी वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 236134 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 19882 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 11207 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 36941 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 78936 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 89666 डोज लगाई जा चुकी है। डा. त्रेहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविशिल्ड की 3661 तथा कोवैक्सीन की 793 डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी