रुपयों के लेनदेन में किया था कार पेंटर का अपहरण, एक आरोपित गिरफ्तार

प्रीत विहार में कार पेंटर का अपहरण कर मारपीट के मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:20 AM (IST)
रुपयों के लेनदेन में किया था कार पेंटर का अपहरण, एक आरोपित गिरफ्तार
रुपयों के लेनदेन में किया था कार पेंटर का अपहरण, एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रीत विहार में कार पेंटर का अपहरण कर मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने रुपयों के लेनदेन को लेकर वारदात को अंजाम दिया था। जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि प्रीत विहार कालोनी के रहने वाले कार पेंटर सुरेश जांगड़ा लकड़ी के दरवाजे लगाने का काम करता है। बुधवार शाम सुरेश अपने साथी अनिल के साथ भगवती चौक पर खड़ा था। तभी वहां पर कन्हेली निवासी भूपेंद्र अपने साथियों के साथ आया और जबरन सुरेश को गाड़ी में लेकर एकता कालोनी के पास खेतों में ले गया। वहां पर सुरेश के साथ जमकर मारपीट की गई।

उप निरीक्षक रतन सिंह ने मामले की जांच पड़ताल के बाद प्रीत विहार निवासी आरोपित कुलदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपित कुलदीप अपने साथी भूपेंद्र के साथ मिलकर प्रोपर्टी डीलर और फाइनेंस का काम करता है। रुपयों के लेनदेन के चलते उन्होंने वारदात की थी। फिलहाल फरार चल रहे आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी