झज्जर पुलिस पीजीआइ इमरजेंसी से युवक का शव लेकर फरार

जागरण संवाददाता रोहतक पीजीआइएमएस के इमरजेंसी विभाग से झज्जर पुलिस एक मृतक का शव लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:23 PM (IST)
झज्जर पुलिस पीजीआइ इमरजेंसी से युवक का शव लेकर फरार
झज्जर पुलिस पीजीआइ इमरजेंसी से युवक का शव लेकर फरार

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइएमएस के इमरजेंसी विभाग से झज्जर पुलिस एक मृतक का शव लेकर फरार हो गई। बिना सूचना शव ले जाने से पीजीआइ अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पीजीआइ अधिकारियों ने पीजीआइ थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक झज्जर का रहने वाला था। पानी में डूबने के बाद बुधवार को उसे पीजीआइ लेकर आए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि झज्जर निवासी 24 वर्षीय युवक करन सिंह पुत्र हवा सिंह सोमवार को पानी में डूब गया था। जिसके बाद गंभीर हालत में पुलिस करन सिंह को लेकर मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे पीजीआइ के इमरजेंसी विभाग पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान शव को लेकर आए पुलिसकर्मी शव लेकर फरार हो गए। काफी देर तक जब शव के कागज तैयार करने के लिए कोई नहीं आया तो पीजीआइ इमरजेंसी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ढूंढना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि आरोपित पुलिसकर्मी ही शव को लेकर फरार हो गए। जिसके बाद अधिकारियों ने पीजीआइ थाने में शिकायत दी है। हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है। बिना पोस्टमार्टम के लिए लेना होता है प्रमाणपत्र

यदि पीजीआइ में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और परिजन उसे बिना पोस्टमार्टम कराए ले जाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में चिकित्सकों द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके बाद ही पीजीआइ से शव ले जाने की अनुमति दी जाती है। झज्जर पुलिस पानी में डूबने पर एक युवक को लेकर पीजीआइ पहुंची थी। चिकित्सकों ने जांच करते हुए युवक को ब्रॉट डेड घोषित किया था। जिसके बाद कागजात बनाने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिसकर्मी शव को लेकर फरार हो गए। मामले में पीजीआइ थाने में शिकायत दी गई है। डा. संदीप कुमार, डीएमएस, इमरजेंसी विभाग, पीजीआइएमएस

chat bot
आपका साथी