गौतम बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर बनाई यूनिक और ट्रेडिशनल ज्वेलरी

किसी ने ट्रेडिशनल और यूनिक लुक की ज्वेलरी बनाई तो किसी ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ईको फ्रेंडली बैग बनाकर उनकी खासियत को बताया। यह नजारा पंडित लख्मीचंद विवि के डिजाइन विभाग में सोमवार को इंटरनल ज्यूरी का आयोजन किया गया। जिसमें लाइफ स्टाइल एंड ऐससरीज बैच के विद्यार्थि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 07:00 PM (IST)
गौतम बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर बनाई यूनिक और ट्रेडिशनल ज्वेलरी
गौतम बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर बनाई यूनिक और ट्रेडिशनल ज्वेलरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : किसी ने ट्रेडिशनल और यूनिक लुक में ज्वेलरी बनाई, तो किसी ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए ईको फ्रेंडली बैग बनाकर उनकी खासियत को बताया। यह नजारा पंडित लख्मीचंद विश्वविद्यालय के डिजाइन विभाग में सोमवार को इंटरनल ज्यूरी का आयोजन किया गया। जिसमें लाइफ स्टाइल एंड एसेसीरिज बैच के विद्यार्थियों ने ट्रेनिग के दौरान बनाई हुए ज्वेलरी, ईको फ्रेंडली बैग, बच्चों के लिए बैग को ज्यूरी के समझ प्रस्तुत किया।

छात्रा रक्षंदा ने गौतम बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर यूनिक और ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी बनाई। रक्षछंदा ने बताया कि उसने मल्टी कलर के स्टोन, मेटल और सूती धागे का प्रयोग कर नेकलेस, अंगूठी, इयररिग बनाए हैं। जिन पर अशोक स्तंभ, बुद्ध की शिक्षा के संदेश, लाइफ सर्कल, शांति आदि को दर्शाया है। वहीं दूसरी ईशा ने जूट और लेदर का प्रयोग कर मिनी, पाउज आदि के बैग बनाए है। उसने बताया कि जूट को दोबारा प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही जूट के प्रयोग से किसी प्रकार की त्वचा से संबंधित बीमारी नहीं होती है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। सोनिका ने बच्चों के लिए नए क्लेवर में बनाए मिनी बैग

चेन्नई स्थित बीकेएस कंपनी में छह माह की ट्रेनिग कर आई सोनिका ने चार से सात साल के बच्चों के लिए नए कलेवर में मिनी, बैग पैकेस बनाए। सोनिका ने बताया उसने बच्चों को ट्रेंड के हिसाब से मिनी और पैकेस बैग बनाए हैं। इन बैग को बच्चे आसानी से कैरी कर सकते हैं। साथ इन न तो ज्यादा वजन होता है और साथ ही इन्हें फंकी लुक दिया गया है। ज्यूरी में बैठे शिक्षक सतीश रंगा ने बताया इंटर ज्यूरी में चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ आदि से विद्यार्थियों ने ट्रेनिग की है। उन्होंने पर जो भी स्पेशल वर्क किया उसे ज्यूरी में डिस्प्ले किया है। ज्यूरीक के दौरान शिक्षिका रश्मि और सुधीर तिरंगा मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी