फीस वृद्धि का इनसो ने किया विरोध

जागरण संवाददाता रोहतक फीस वृद्धि के विरोध में इनसो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जाट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:01 PM (IST)
फीस वृद्धि का इनसो ने किया विरोध
फीस वृद्धि का इनसो ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, रोहतक :

फीस वृद्धि के विरोध में इनसो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जाट कालेज के प्राचार्य डा. महेश ख्यालिया को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक ने किया।

छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच कालेज प्रशासन ने यूजी व पीजी कोर्सों की फीस 500 से 2500 तक बढ़ा दी गई है। जिसका सीधा प्रभाव छात्रों की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सबको आर्थिक संकट पड़ा है। ज्यादा छात्र ग्रामीण अंचल से आते है। जहां कोरोना संकट में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा हैं। इस माहौल में छात्र तो कालेज प्रशासन से फीस में कुछ रियायत की आस लगाए बैठे थे। इस बीच ये वृद्धि उनके मानसिक हालात पर भी प्रभाव डालेगी। दीपक मलिक ने बतया कि प्रथम वर्ष की फीस दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्रों से कुछ ज्यादा होती है। पी जी कक्षाओं में भी प्रथम वर्ष की फीस तुलना करके तीनों वषरें की फीस बराबर कर दी जो सरासर गलत है। जल्द से जल्द इस फैसले को वापिस लिया जाए। जाट कालेज प्राचार्य ने छात्रों मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था। सुनकर जल्द समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर जल्दी दोनों मांगों पर संज्ञान लिया जाएगा। इस अवसर पर संदीप देशवाल, प्रदीप घुसकानी, अजीत, मोहित, कृष्ण पुनिया, पवन कादयान, साहिल मलिक, प्रवेश मलिक, सात्विक जागड़ा, साहिल गहलावत, नितिन दलाल, मंटू देशवाल आदि छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी