उद्योगपति राजेश जैन ने रोहतक पीजीआइ को दान किए सुरक्षा उपकरण

पीजीआइएमएस के चिकित्सक कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 08:22 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 08:22 AM (IST)
उद्योगपति राजेश जैन ने रोहतक पीजीआइ को दान किए सुरक्षा उपकरण
उद्योगपति राजेश जैन ने रोहतक पीजीआइ को दान किए सुरक्षा उपकरण

जागरण संवाददाता, रोहतक : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) के चिकित्सक कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। शुक्रवार को एलपीएस बोसार्ड के एमडी उद्योगपति राजेश जैन ने चिकित्सकों के सहयोग के लिए दो लाख रुपये के सर्जिकल ग्लव्ज पीजीआइ निदेशक डा. रोहताश यादव को भेंट किए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्टाफ के लिए सर्जिकल ग्ल्व्ज दान करना बहुत महत्वपूर्ण हैं। राजेश जैन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी बढ़ती ही जा रही है और इस महामारी में चिकित्सक भगवान के रूप में खुद बीमार हो जाने के बाद भी अपनी परवाह न करते हुए हमारी सेवा कर रहे हैं। इसके लिए चिकित्सकों व स्टाफ की मदद करना हमारा फर्ज है।

chat bot
आपका साथी