स्टार्टअप इंडिया कार्यशाला में बताएं कौशल क्षमता के गुर

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में हारट्रोन द्वारा उद्यमी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 08:49 PM (IST)
स्टार्टअप इंडिया कार्यशाला में बताएं कौशल क्षमता के गुर
स्टार्टअप इंडिया कार्यशाला में बताएं कौशल क्षमता के गुर

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में हारट्रोन द्वारा उद्यमी विकास क्लब के अंतर्गत स्टार्टअप इंडिया कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्या पूनम मलिक ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की भूमिका के बारे में बताया। हारट्रोन के एजीएम डीएस काजल ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत हरियाणा की नोडल संस्था स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा गुरुग्राम केंद्र से प्रचारित किया जाता है। हब तथा स्पोक मॉडल के अंतर्गत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों को इस प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा, जिससे वह नए व्यवसाय शुरू करने संबधी कौशल क्षमता को निखार सके। जिला उद्योग केंद्र से आए संयुक्त निदेशक राजेश खेड़ा ने स्कीम के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में राज्य के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उद्यमी विकास क्लब के प्रभारीगण ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी