धोखाधड़ी के आरोप में ईराना का व्यक्ति गिरफ्तार

ईस्माइला गांव निवासी संजय शर्मा 20 मई को गांव में ही दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने आया था। पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:25 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 09:25 AM (IST)
धोखाधड़ी के आरोप में ईराना का व्यक्ति गिरफ्तार
धोखाधड़ी के आरोप में ईराना का व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सांपला : थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि ईस्माइला गांव निवासी संजय शर्मा 20 मई को गांव में ही दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने आया था। इसी दौरान वहां पर कार सवार दो विदेशी पहुंचे। एक व्यक्ति ने विदेशी नोट दिखाकर संजय को डॉलर एक्सचेंज करने के लिए कहा। संजय ने उनके हाथ में 26700 रुपये दे दिए। दोनों युवक भारतीय करेंसी को देखने लगे। इसके बाद रुपये वापस देकर वहां से चले गए। उनके जाने के बाद संजय को पता चला कि उसमें आठ हजार रुपये कम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसआइ अरविद ने मामले की जांच के बाद ईरान के रहने वाले शहरयार अखलाक को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल दिल्ली के लाजपत नगर में रह रहा था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी