हेल्थ यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से कराई बीएससी और एमएससी नर्सिंग परीक्षा

जागरण संवाददाता रोहतक पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को बीए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 01:48 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:37 AM (IST)
हेल्थ यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से कराई बीएससी और एमएससी नर्सिंग परीक्षा
हेल्थ यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से कराई बीएससी और एमएससी नर्सिंग परीक्षा

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को बीएससी व एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विभिन्न केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के बारे में विवि प्रबंधन द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। बिना सूचना दिए विवि द्वारा परीक्षा कराने को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रहीं हैं। अधिकारियों द्वारा भी इसे एक प्रकार से गोपनीय बनाना उनकी मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने बीएससी और एमएससी नर्सिंग की पोस्ट बेसिक परीक्षा में हिस्सा लिया। विवि प्रबंधन द्वारा परीक्षा के आयोजन से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कोई ठोस इंतजाम करने के लिए कदम नहीं उठाया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद विवि प्रबंधन के परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों से परीक्षा के बारे में जानकारी चाही, लेकिन परीक्षा नियंत्रक को फोन नहीं लगा और कुलपित द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी