निशुल्क जांच शिविर में 32 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

जागरण संवाददाता, रोहतक : सेक्टर एक स्थित श्री 1008 पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 07:30 PM (IST)
निशुल्क जांच शिविर में 32 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा
निशुल्क जांच शिविर में 32 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

सेक्टर एक स्थित श्री 1008 पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर परिसर में मंगलवार को एलपीएस बोसार्ड की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है। बाबा बालक पुरी धमार्थ औषाधालय के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में दर्जनों मरीजों ने जांच करवाई।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि बीपी जैन स्किल डवेलपमेंट की निदेशिका संध्या जैन एवं मेडिसन की विशेषज्ञा डा. सुमन पहल ने जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डा. सुमन पहल ने शिविर में 32 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने जांच में पाया की आजकल बदलते मौसम के कारण ज्यादातर खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत वाले मरीज शिविर में पहुंचे। उनका ब्लड प्रेशर भी चैक किया गया। शिविर में मरीजों को निश्शुल्क दवाई दी गई। बीमारियों से बचने के लिए डा. सुमन ने विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन चालीस मिनट की सैर जरूर करनी चाहिए और अपना खानपान शुद्ध रखना चाहिए। संध्या जैन ने डा. सुमन एवं उनकी टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर लाला पुरी, एमआर दीपक, मिस पूजा, संजीव ढल, सन्नी निझावन, पियूष जैन, शीतल, शशी जैन, दिनेश, जगदीश, राजेश, हरिओम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी