हेड कांस्टेबल की कार, आइडी कार्ड और पर्स भी मिला गायब

रोहतक फरीदाबाद से रोहतक आए हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में नइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:25 PM (IST)
हेड कांस्टेबल की कार, आइडी कार्ड और पर्स भी मिला गायब
हेड कांस्टेबल की कार, आइडी कार्ड और पर्स भी मिला गायब

जागरण संवाददाता, रोहतक : फरीदाबाद से रोहतक आए हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। हेड कांस्टेबल की हत्या करने के बाद हत्यारे उसकी कार, आइडी कार्ड, मोबाइल और पर्स भी ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई और मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से आरोपितों की तलाश भी कर रही है।

बता दें, कि गुरुग्राम के बजघेडा गांव निवासी प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। इसकी तैनाती वर्तमान में फरीदाबाद के बुपानी थाने में थी। प्रधानमंत्री की वीआइपी ड्यूटी के लिए वह रोहतक आया था। रात के समय माजरा गांव में उसके दोस्त विकास ने उसे एक फ्लैट में रूकवाया था। शनिवार को ही प्रदीप का जन्मदिन था। रात के समय विकास अपने घर चला गया। तभी उसका दूसरे कमरे में रहने वाले दीपक उर्फ लंबू निवासी बसाना के साथ झगड़ा हो गया था। इसकी जानकारी प्रदीप ने फोन पर भी परिजनों को दी थी। सुबह होने पर प्रदीप का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसकी ईंट से पीटकर हत्या की गई थी। मृतक के भाई की शिकायत पर आइएमटी थाना पुलिस ने दीपक और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल के बाद सामने आया है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हेड कांस्टेबल की कार, मोबाइल, आइडी कार्ड और पर्स भी आरोपित अपने साथ ही ले गए। सामान नहीं मिलने पर पुलिस ने हत्या के साथ-साथ लूट की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी हुई है। इस मामले में कई संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

-------

हत्या के बाद हेड कांस्टेबल की कार और अन्य सामान भी गायब मिला, जिसे आरोपित अपने साथ लेकर गए हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

- प्रमोद गौतम, थाना प्रभारी आइएमटी।

chat bot
आपका साथी