खेल पेज के लिए:::रणजी ट्राफी में हरियाणा की अच्छी शुरुआत, सिलसिला बनाए रखना चुनौती

ओपी वशिष्ठ, रोहतक रणजी ट्राफी में हरियाणा लंबे समय से खिताब नहीं जीत पाया है। खिताब तो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 04:19 PM (IST)
खेल पेज के लिए:::रणजी ट्राफी में हरियाणा की अच्छी शुरुआत, सिलसिला बनाए रखना चुनौती
खेल पेज के लिए:::रणजी ट्राफी में हरियाणा की अच्छी शुरुआत, सिलसिला बनाए रखना चुनौती

ओपी वशिष्ठ, रोहतक

रणजी ट्राफी में हरियाणा लंबे समय से खिताब नहीं जीत पाया है। खिताब तो दूर सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचा है। पिछले चार सीजन में हरियाणा केवल एक बार क्वार्टर फाइनल खेला है, उसमें भी झारखंड से हार गया था। सबसे खराब प्रदर्शन 2015-16 में रहा, जिसमें वीरेंद्र सहवाग को टीम की कमान सौंपी गई थी। चालू सत्र में हरियाणा ने बेहतर प्रदर्शन के साथ शुरूआत की है। मगर यह सिलसिला कायम रखने के लिए खिलाड़ियों के सामने कड़ी चुनौती है, जिससे न केवल पार पाना होगा बल्कि रणजी में खराब प्रदर्शन के दाग को भी धोना होगा। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के कई बार नए प्रयोग भी किए, लेकिन सार्थक नहीं हो पाए।

रणजी ट्राफी सत्र 2018-19 में हरियाणा का पहला मैच ओडिशा के साथ भुवनेश्वर में खेला गया। हरियाणा ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। मैच में जीत के नजदीक पहुंच गया था। मगर आखिर में गेंदबाज विकेट नहीं निकल सके। मैच ड्रा रहा, लेकिन हरियाणा के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है। हरियाणा के पांच मैच चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली में होने है, जिसका टीम को फायदा मिलने की पूरी संभावना है। लाहली एक तो हरियाणा का घरेलू मैदान है, दूसरा ट्रे¨नग शिविर इसी ग्राउंड पर लगे हैं। लाहली में होंगे पांच मैच

- 12 नवंबर को हरियाणा बनाम झारखंड

- 20 नवंबर को हरियाणा बनाम गोवा

- 14 दिसंबर को हरियाणा बनाम जम्मू एंड कश्मीर

- 30 नवंबर को हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश

- 07 जनवरी को हरियाणा बनाम सर्विसिज लाहली में मैच को लेकर चल रही तैयारियां

लाहली में 12 नवंबर को झारखंड और हरियाणा के बीच होने वाले मैच को लेकर तैयारियां चल रही है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित रहती है। कम स्कोर मैच के लिए कुख्यात लाहली की पिच पर नए सत्र का पहला मैच होने जा रहा है। इस मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि पिच बल्लेबाजों के मुताबिक है या गेंदबाजों के अनुकूल। पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो ¨स्वग मध्यम गेंदबाजों को लाहली की पिच पर मदद मिलती रही है। स्पिनर विकेट के लिए यहां जूझते दिखे हैं। हरियाणा टीम में बदलाव की संभावना कम

हरियाणा ने पहले मैच में मोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को ओडिशा के खिलाफ उतारा था। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और जीत के नजदीक पहुंच गए थे। संभावना है कि दूसरे मैच में ही वर्तमान टीम को ही उतारा जाएगा। टीम में नितिन सैनी, एसजी रोहिल्ला, सीके बिश्नोई, एचजे राणा, प्रमोद चांडिला, रोहित शर्मा, जेजे यादव, एचवी पटेल, एके चहल, मोहित शर्मा व टीनू कुंडू शामिल थे। चार सीजन में हरियाणा का प्रदर्शन

सत्र कुल मैच जीत हार ड्रा अंक

2014-15 08 02 04 02 17

2015-16 08 00 04 04 06

2016-17 09 03 01 05 31

2017-18 06 01 04 01 09

chat bot
आपका साथी