छह दिनों से कार्य नहीं कर रही जीएसटी की साइट, राहत की मांग

छह दिनों से वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) की वेबसाइट पूरी तरह से कार्य नहीं कर रही है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि 24 अक्टूबर तक जीएसटीआर-3बी का रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:05 AM (IST)
छह दिनों से कार्य नहीं कर रही जीएसटी की साइट, राहत की मांग
छह दिनों से कार्य नहीं कर रही जीएसटी की साइट, राहत की मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : पिछले करीब छह दिनों से वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) की वेबसाइट पूरी तरह से कार्य नहीं कर रही है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि 24 अक्टूबर तक जीएसटीआर-3बी का रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है। सरकार से मांग की है कि सरकार आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ाए या फिर पेनल्टी माफ करे।

सोनीपत रोड स्थित धोबीघाट मार्केट के जीएसटी अधिवक्ता अशोक कुमार जांगड़ा ने बताया कि जिन करदाताओं की टर्नओवर पांच करोड़ से अधिक है, उन्हें जीएसटीआर-3बी भरने के लिए आखिरी मौका था। लेकिन मंगलवार को भी सुबह नौ बज से शाम तीन बजे तक वेबसाइट बार-बार बंद होती रही। इस कारण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया। इनका यह भी कहना है कि जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी टैक्स भरने के लिए चालान भी जनरेट नहीं हुए। इस कारण करदाता जीएसटी का रिटर्न जमा कराने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

केंद्र सरकार से मांग की है कि समय से रिटर्न जमा न कराने पर प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से पेनल्टी लग सकती है। 18 फीसद ब्याज भी लग सकता है। आनलाइन की गई शिकायत में नाराजगी जताते हुए अधिवक्ता जांगड़ा ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए करीब तीन साल हो गए। फिर भी जीएसटी की वेबसाइट सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है। इन्होंने कहा है कि रिटर्न भरने के लिए अक्सर 18 तारीख के बाद यही हाल हो जाता है। इसलिए तकनीकी खामियों को दूर करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी