सरकार ने जिला का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का लिया निर्णय : उपायुक्त

राज्य सरकार ने जिला का ऑक्सीजन कोटा 17 से बढ़ाकर 23 मीट्रिक टन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल 17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जिला को उपलब्ध हो रही है और सभी 13 कोविड अस्पतालों को उनकी एसेसमेंट के अनुसार ऑक्सीजन का आवंटन नियमित रूप से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:10 AM (IST)
सरकार ने जिला का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का लिया निर्णय : उपायुक्त
सरकार ने जिला का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का लिया निर्णय : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : राज्य सरकार ने जिला का ऑक्सीजन कोटा 17 से बढ़ाकर 23 मीट्रिक टन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल 17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जिला को उपलब्ध हो रही है और सभी 13 कोविड अस्पतालों को उनकी एसेसमेंट के अनुसार ऑक्सीजन का आवंटन नियमित रूप से किया जा रहा है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जैसे ही सरकार के पास ऑक्सीजन की उपलब्धता में वृद्धि होगी तो जिला को 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी। उपायुक्त ने शनिवार को पीजीआइएमएस स्थित ऑक्सीजन टैंक का भी निरीक्षण किया और इस बारे संस्थान के चिकित्सकों से सप्लाई व्यवस्था व प्रबंधों बारे फीडबैक भी प्राप्त की। पीजीआइ में दस-दस किलोलीटर के तीन अलग-अलग टैंक है। इन टैंकों के माध्यम से पाइप के माध्यम से वार्डों में उपचाराधीन मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मौजूद हेल्थ पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ओ पी कालड़ा तथा चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्पा दहिया ने उपायुक्त को ऑक्सीजन टैंकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। पीजीआइ का सात एमटी कोटा है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम द्वारा असेसमेंट करने के उपरांत ही उनकी आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन का कोटा तय किया गया है। उन्होंने कहा कि रोजाना उन्हें यह अक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि ऑक्सीजन को लेकर अफवाह न फैलाएं।

महामारी के नियंत्रण को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जिला मजिस्ट्रेट कैप्टन मनोज कुमार ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23(2) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना महामारी के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ड्यूटी मजिस्ट्रेट कम इंसीडेंट कमांडर के साथ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

एसडीएम, रोहतक राकेश सैनी के साथ डीएसपी गौरखपाल, महम की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत के साथ डीएसपी महम शमशेर सिंह, जिला बागवानी अधिकारी हवा सिंह के साथ डीएसपी ट्रैफिक महेश कुमार, सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग के साथ डीएसपी सांपला नरेंद्र कादयान, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर के साथ डीएसपी सुशीला, डीडीपीओ नरेंद्र धनखड़ के साथ डीएसपी सज्जन कुमार, तहसीलदार कलानौर मदन लाल के साथ एसएचओ कलानौर, बीडीपीओ सांपला सुमित के साथ एचएसओ सांपाल, एडीओ महम विकास के साथ एसएचओ महम, एसडीओ वीरेंद्र मलिक क साथ एसएचओ सिविल लाइन, एसडीओ भोगन सिंह के साथ एसएचओ आर्य नगर, एसडीओ ओम प्रकाश के साथ एसएचओ पीजीआइएमएस, एडीओ राकेश राणा के साथ एसएचओ शिवाजी कॉलोनी, एडीओ राजीव के साथ एसएचओ बहुअकबरपुर, एसडीओ सुरेंद्र के साथ एसएचओ आईएमटी, लाखनमाजरा बीएओ निदीप के साथ एसएचओ लाखनमाजरा, एसडीओ सचिन कुमार के साथ एसएचओ सिटी, एडीओ रवि कादयान के साथ एसएचओ पुरानी सब्जी मंडी, बीएओ रोहतक संदीप के साथ एसएचओ अर्बन व एसडीओ जगदीप दलाल के साथ एसएचओ सदर की तैनाती की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि महिला पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी