श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भेजी गोकर्ण तीर्थ की मिट्टी

अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए रोहतक स्थित गोकर्ण तीर्थ की मिट्टी भेजी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:21 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 09:21 AM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भेजी गोकर्ण तीर्थ की मिट्टी
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भेजी गोकर्ण तीर्थ की मिट्टी

जागरण संवाददाता, रोहतक : अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए रोहतक स्थित गोकर्ण तीर्थ की मिट्टी भेजी गई है। गोकर्ण तीर्थ के महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज ने तीर्थ क्षेत्र यह देवरज (पवित्र मिट्टी) शनिवार को विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सौंपी। इस मिट्टी को अयोध्या भेजा जाएगा।

इस अवसर पर कपिलपुरी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर हिदू आस्था एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। इसकी नींव में इस तीर्थ क्षेत्र की रज का मिलाया जाना रोहतक के साथ-साथ हरियाणा के लिए भी गौरव की बात है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर गोकर्ण सरोवर में होने वाले दीप महोत्सव को घरों में रहकर यू ट्यूब व फेसबुक पर देखने का आह्वान भी किया गोकर्ण तीर्थ पर विश्व हिदू परिषद के विनोद श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री महेंद्र व बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष नारंग ने बाबा कपिलपुरी से देवरज ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा गुलाब पुरी महाराज व अन्य शिष्य जन भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी