गौड़ ब्राह्मण कालेज ने चलाया नेत्रदान पखवाड़ा

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 07:50 AM (IST)
गौड़ ब्राह्मण कालेज ने चलाया नेत्रदान पखवाड़ा
गौड़ ब्राह्मण कालेज ने चलाया नेत्रदान पखवाड़ा

जागरण संवाददाता, रोहतक : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। सभी प्रतियोगिताएं डिजिटल प्लेटफार्म पर होंगी। अभियान की शुरुआत मंगलवार को कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने नेत्रदान का संकल्प लेकर किया। यूथ रेडक्रास काउंसलर तरुण वत्स, मंजू शर्मा, डा. कपिल कौशिक ने बताया सात दिन सात कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसमें पोस्टर मेकिग, कविता पाठ, निबंध लेखन, हस्ताक्षर, सामूहिक परिचर्चा आयोजित की जाएगी। रेड रिबन प्रभारी डा. मनीषा खासा ने बताया डीटीओ की ओर से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज की छात्रा हिमांशी और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डा. दलबीर कौशिक, तरुण वत्स, मंजू शर्मा व डा. कपिल कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी