देर रात पधारे विदेशी मेहमान, आज देंगे सफाई का संदेश

जागरण संवाददाता रोहतक जीडी गोयंका स्कूल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 02:30 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:32 AM (IST)
देर रात पधारे विदेशी मेहमान, आज देंगे सफाई का संदेश
देर रात पधारे विदेशी मेहमान, आज देंगे सफाई का संदेश

जागरण संवाददाता, रोहतक : जीडी गोयंका स्कूल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए देर शाम को विदेशी कलाकार पहुंचे। मेहमानों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। कलाकारों को नींबू पानी व लस्सी पिलकार कमरों तक पहुंचाया गया।

कार्यक्रम निदेशक गजेंद्र फौगाट ने बताया कि 29 सितंबर को एक बजे इन कलाकारों का एक संदेशात्मक जुलूस आईसी कालेज से निकाला जाएगा। जिला उपायुक्त आरएस वर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपयायुक्त अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी झंडी दिखाएंगे। जुलूस मॉडल स्कूल, कैनाल रेस्ट हाउस से मानसरोवर पार्क की रंगशाला पर समाप्त होगा। जहां कलाकारों के साथ सफाई सैनिको का सेल्फी सेशन होगा। मिट्टी के कुलहड में पानी पीकर कलाकार सफाई का संदेश देंगे। शाम छह बजे जीडी गोयंका स्कूल में 30 से ज्यादा देशों के 700 कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पास के जरिए होगा। निशुल्क पास जीडी गोयंका की जूनियर विग से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी