पेयजल आपूर्ति के लिए पांच जोन में बांटा शहर, इतने ही खोले शिकायत केंद्र

रोहतक नगर निगम सदन की बैठक के दौरान दूषित पानी की आपूर्ति व सीवरेज क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 05:15 AM (IST)
पेयजल आपूर्ति के लिए पांच जोन में बांटा शहर, इतने ही खोले शिकायत केंद्र
पेयजल आपूर्ति के लिए पांच जोन में बांटा शहर, इतने ही खोले शिकायत केंद्र

जागरण संवाददाता, रोहतक : नगर निगम सदन की बैठक के दौरान दूषित पानी की आपूर्ति व सीवरेज की समस्याओं को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। कुछ ठेकेदारों की तरफ से सुनवाई न करने पर पार्षद नाराज जुए। बंदर पकड़वाने की कार्रवाई ठप होने पर सवाल उठे। सफाई व्यवस्था को लेकर भी चिन्योट कालोनी व दूसरी कालोनियों की शिकायतें मिलीं। वहीं, पेयजल आपूर्ति को लेकर शहर को अब पांच जोन में बांट दिया है। इतने ही शिकायत केंद्र खोल दिए गए हैं। यहां लोग शिकायत कर सकेंगे। प्रत्येक जोन में एक-एक जेई तैनात होंगे। पूरे शहर को अब एक के बजाय तीन एसडीओ संभालेंगे। मेयर की नाराजगी जमीन के प्रस्ताव के बारे में बताया क्यों नहीं

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कुछ क्षेत्रों में कम पानी की आपूर्ति होने पर मेयर ने नाराजगी जताई। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन भानु प्रकाश ने कहा कि नए जलघर का निर्माण हो तभी समस्या का हल होगा। मेयर ने कहा नए जलघर की जमीन का प्रस्ताव बनाया गया था। इस पर अधिकारी बोले, हमें ऐसा प्रस्ताव मिला ही नहीं। इस पर मेयर ने आपत्ति जताई कि आखिर जनस्वास्थ्य विभाग ने अभी तक बताया क्यों नहीं। इसके साथ ही यह भी कहा कि नई जमीन तलाश कर जल्द प्रस्ताव देंगे।

कदम ने कहा- जिन्हें गोली दे रखी है उन्हें क्यों नहीं बना रहे सीनियर व डिप्टी मेयर

वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई कि पूरे अधिकार होते हुए भी सीनियर व डिप्टी मेयर का चुनाव क्यों नहीं करा रहे। यह भी कहा जिन्हें गोली दे रखी है, वह रोज मंदिर में दुआ मांगते हैं, उन्हें सीनियर और डिप्टी मेयर क्यों नहीं बना रहे। पार्षद गुलशन ईशपुनियानी ने उनका समर्थन किया। मेयर बोले- जिन्हें गोली मिली उनके पेट में दर्द नहीं, फिर आपको क्या दिक्कत

पहले तो वार्ड-14 के पार्षद राधेश्याम ढल ने कड़ी नाराजगी जताई। वार्ड-6 के पार्षद सुरेश ने भी कदम सिंह की बात का विरोध किया। बाद में मेयर ने जवाब देते हुए कहा कि जिन्हें गोली दे रखी है उनके पेट में दर्द नहीं है फिर आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। इस बात पर समूचा सदन हंस पड़ा। पार्षद कदम सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित

बेसहारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई को लेकर पार्षद कदम सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है। नगर निगम के 10-10 कर्मचारी लगाए जाएंगे। एक नई गाड़ी भी जल्द खरीदी जाएगी। निगम अधिकारियों ने यह भी बताया है कि बाहरी और आउटर कालोनियों से पशु लगातार आ रहे हैं, हमारी टीमें लगातार कार्य कर रहीं। हालांकि पार्षदों ने आपत्ति जताई कि आखिर कहां अभियान चल रहा है पता नहीं। अधिकारियों ने दावा किया कि हमारी टीमों के कर्मचारी भी घायल हो चुके हैं। ये पांच विवाद हुए जबरदस्त :::

1. बंदरों, कुत्तों और बेसहारा पशुओं की समस्या पर हंगामा

वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह, वार्ड-8 के पार्षद सुनील कुमार, वार्ड-21 के पार्षद अनिल कुमार ने दावा किया है बेसहारा पशुओं की बड़ी समस्या है। वार्ड-10 के पार्षद राहुल देशवाल ने गोशाला में बेसहारा पशुओं को न लेने का दावा किया। यह भी कहा कि पशुओं की गिनती होनी चाहिए। आखिर पशु और बंदर पकड़े गए कि नहीं। वार्ड-9 के पार्षद जयभगवान ने 25 लाख रुपये के भुगतान पर भी सवाल उठाए। कदम सिंह ने कहा कि बंदर आठ-दस लोगों पर हमला कर चुके हैं।

ये भी मामले रखे गए।

1. वार्ड-14 के पार्षद धर्मेंद्र गुलिया पप्पन ने माता दरवाजा चौक के बूस्टिग स्टेशन की मोटर चार माह से खराब होने की शिकायत की।

2. वार्ड-13 की पार्षद कंचन खुराना ने कैलाश पार्क व विजय पार्क में जिम लगवाने की मांग की।

3. मेयर मनमोहन जवाब देते हुए कहा कि 50 पार्कों में जिम लगने हैं, अभी तक 27 में लगे।

4. प्रेम नगर में स्टार्म वाटर की लाइन डाली गई, लेकिन सीवरेज की लाइन नहीं बिछेगी।

5. वार्ड-8 के पार्षद सुनील कुमार ने सभी वार्डों में फॉगिग कराने की मांग की।

6. पार्षद मुक्ता नागपाल के पति दीपक नागपाल ने 20 साल से अधिक पुराने दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की।

7. कैलाश कालोनी में पार्क निर्माण में घटिया किस्म की टाइल्स लगे होने का दावा मेयर ने किया।

8. वार्ड-15 के पार्षद गुलशन ने जगदीश कालोनी, घनीपुरा, डीएलएफ कालोनी में नई सड़कों के निर्माण की मांग की।

9. वार्ड-12 की पार्षद मंजू हुड्डा ने रामगोपाल कालोनी, भरत कालोनी में सीवरेज व पानी की लाइन बिछाने की मांग रखी।

10. वार्ड-21 के पार्षद अनिल ने शिकायत की कि ठेकेदार ने गड्ढे खोदे, शिकायत करने पर कहा नहीं कराऊंगा काम।

11. वार्ड-16 के पार्षद डिपल जैन ने कहा कि अमृत योजना के कार्य अधूरे पड़े हैं, लेवल भी ठीक नहीं।

12. वार्ड-5 की पार्षद गीता ने कहा, उनके वार्ड में सिर्फ एक ही पार्क एक अन्य पार्क का निर्माण हो।

13. वार्ड-6 के पार्षद सुरेश चंद्र ने गोहाना रोड पर टीबी अस्पताल के निकट शौचालय निर्माण की मांग रखी।

14. वार्ड-2 की पार्षद सुमन ने नेहरू नगर में पेयजल आपूर्ति के सुधार की मांग की।

15. वार्ड-4 के पार्षद धर्मेंद्र ने माता दरवाजा स्थित जोहड़ पर पूरा कराने की मांग की।

16. वार्ड-14 के पार्षद कदम सिंह ने सेक्टर-14 स्थित वित्त मंत्री के आवास के निकट सड़क का निर्माण कराने की मांग रखी।

17. सेक्टर-14 में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से फेल होने के कारण नए सिरे से कार्य शुरू कराने की मांग रखी गई।

18. वार्ड-10 के पार्षद राहुल देशवाल ने सिटी बसों के संचालन के लिए गांव तक रूट बनाने की मांग की।

19. वार्ड-1 के पार्षद कृष्ण सेहरावत ने हिसार रोड पर पार्क निर्माण का प्रस्ताव भी रखा।

20. वार्ड-20 के पार्षद राधेश्याम ढल व कंचन खुराना ने मातूराम कम्युनिटी सेंटर में एससी व पंखे खराब होने का जिक्र किया।

21. वार्ड-21 के पार्षद अनिल ने झज्जर रोड पर जलघर के निकट खाली पड़ी जमीन पर ट्रैक बनाने की मांग की।

ये भी एजेंडे हुए पास ::

- हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों का निर्माण होगा।

- पार्कों के कोने पर वीटा बूथ बनेंगे, फिक्स रेट पर बूथ अलॉट होंगे।

- आइएमए और नीमा स्वास्थ्य जांच कैंप हर रविवार को लगेंगे, दवाएं भी बांटेंगे।

- शिवाजी कालोनी व गांधी कैंप में फैंसी लाइट का बजट एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये किया गया।

- बलियाना गांव में अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ।

chat bot
आपका साथी