फैक्ट्रियों से लाकर धीरे-धीरे कर लगा रहा था पटाखों का स्टाक

बाबरा मुहल्ले में पटाखों की खेप के मामले में पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:01 AM (IST)
फैक्ट्रियों से लाकर धीरे-धीरे कर लगा रहा था पटाखों का स्टाक
फैक्ट्रियों से लाकर धीरे-धीरे कर लगा रहा था पटाखों का स्टाक

जागरण संवाददाता, रोहतक : बाबरा मुहल्ले में पटाखों की खेप के मामले में पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित हर साल लाइसेंस लेता था। कुछ पटाखे उसके पास पिछली साल के रखे हुए थे बाकी खेप वह धीरे-धीरे आसपास की फैक्ट्रियों से खरीदकर दीपावली के लिए स्टाक लगा रहा था। बता दें, कि पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बुधवार को बाबरा मुहल्ला निवासी विक्की को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया था, जिसके पास से करीब चार कट्टे बम-पटाखे मिले थे। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके मकान पर छापेमारी की। जहां पर भारी संख्या में पटाखों की खेप बरामद की गई। पुलिस की कार्रवाई रात करीब 12 बजे तक चलती रही। वीरवार सुबह आरोपित से फिर से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि वह हर साल लाइसेंस लेता था। दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए केवल तीन दिन का लाइसेंस मिलता है। इस अवधि में फैक्ट्री मालिक भी रेट बढ़ा देते हैं। इसीलिए आरोपित पहले ही धीरे-धीरे कर स्टाक इकट्ठा कर रहा था। अधिकतर माल वह शाम के समय लेकर आता था। जिससे कोई उसे ना देख सके। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पूरा स्टाक कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ------------------

विनीत तोमर

chat bot
आपका साथी