सक्षम प्लस के लिए 1357 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी सांपला खंड सांपला के विद्यालयों में सक्षम प्लस अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:43 PM (IST)
सक्षम प्लस के लिए 1357 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
सक्षम प्लस के लिए 1357 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, सांपला : खंड सांपला के विद्यालयों में सक्षम प्लस अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सांपला कृष्णा फौगाट ने बताया कि सक्षम योजना 30 ब्लॉकों में कक्षा तीसरी, पांचवीं तथा सातवीं की परीक्षा हुई थी जिसमें तीन ब्लॉक सक्षम हुए थे। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा के नियमानुसार जो ब्लॉक पहले सक्षम हो चुका है वही ब्लॉक सक्षम प्लस की परीक्षा दे सकता है। इस ब्लॉक के कुल 1571 छात्रों में से 1357 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा छात्रों की उपस्थिति 86.38 फीसद रही।

जिला परियोजना समन्वयक विरेन्द्र मलिक ने बताया कि कक्षा तीसरी, पांचवी तथा सातवीं के पाठ्यक्रम कौशल से संदर्भित अंग्रेजी विषय का आंकलन किया गया। छात्रों या विद्यालयों का चयन परिषद द्वारा रेंडम प्रणाली से किया गया। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी व पांचवी के लिए 26 विद्यालयों के क्रमश: 500 व 556 छात्रों में से 433 व 476 छात्रों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या 909 उपस्थित रहे जो बहुत सराहनीय है। कक्षा सातवीं का आंकलन अन्य 20 विद्यालयों में किया गया।

उन्होंनें बताया कि प्रश्नपत्र तथा उत्तर पुस्तिका हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार करके उपलब्ध कराई गई है। इस परीक्षा के लिए 30 पर्यवेक्षक डाइट मदीना में अध्ययनरत डीइड छात्र नियुक्त किए गए और एसएसए में कार्यरत 21 व्यवसायिक अध्यापक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा की मॉनिट¨रग के लिए जिला प्रशासन एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा ने विभिन्न विद्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर सुव्यवस्थित एवं नकल रहित संचालत करवाया। कहीं से भी अवांछित घटना संज्ञान में नहीं आई। इन्होंने निभाई अहम भूमिका

परीक्षा से पूर्व परीक्षकों की डाइट के प्राध्यापकों सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी तथा डीपीसी द्वारा ट्रे¨नग में परीक्षकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रमेश्वरी हुड्डा, प्रधानाचार्या डाइट मदीना सत्यवती नांदल एवं जिला परियोजना संयोजक विरेन्द्र मलिक, सीएमजीजीएम प्रांजल बेगवानी विशेष रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए डीपीसी कार्यालय, रोहतक से राम मेहर एपीसी, राजेन्द्र शर्मा एपीसी एवं सुरेश हुड्डा एपीसी व डाइट मदीना के सहप्रशिक्षण राजेश डबास ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। विरेन्द्र मलिक ने बताया कि सक्षम आंकलन परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी होने की संभावना है तथा आंकलन किए गए छात्रों ने यदि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 80 फीसद छात्रों ने 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए तो खंड सांपला को सक्षम घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी