आज कई कालोनियों में रहेगी बिजली की कटौती

बिजली निगम की सब डिवीजन नंबर-2 के एसडीओ राज सिंह सिंहमार ने बताया कि 33केवी एनजीएम सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शनिवार को मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:10 PM (IST)
आज कई कालोनियों में रहेगी बिजली की कटौती
आज कई कालोनियों में रहेगी बिजली की कटौती

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिजली निगम की सब डिवीजन नंबर-2 के एसडीओ राज सिंह सिंहमार ने बताया कि 33केवी एनजीएम सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शनिवार को मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। इस वजह से वैश्य कालेज, नया पड़ाव, अग्रसेन कालोनी, जनता कालोनी, काठ मंडी, राम नगर, वैश्य इंजीनियरिग कालेज, कच्चाबेरी रोड, न्यू जनता कालोनी, सुनारिया रोड, श्रीराम नगर, हरी सिंह कालोनी, अमृत कालोनी, कुंज विहार, न्यू अनाज मंडी, न्यू सब्जी मंडी, शुगर मिल कालोनी, अजीत कालोनी, राजेंद्र कालोनी, पालिका कालोनी, रेलवे, मुख्य डिस्पोजल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली गुल रहेगी। एसडीओ अर्बन ने बताया कि शनिवार को आइडीसी फीडर पर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक और रविवार को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक मरम्मत के कार्य के चलते यहां बिजली बाधित रहेगी। सब डिवीजन नंबर-1 के एसडीओ ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-1 पावर हाउस से चलने वाले फीडर शीला बाईपास पर गार्डिंग कार्य के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बीएसएनल एक्सचेंज, जाट भवन और दिल्ली रोड, राम गोपाल कालोनी की सप्लाई बाधित रहेगी। सब डिवीजन नंबर-1 के एसडीओ ने बताया कि 11केवी दिल्ली रोड फीडर की सप्लाई सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस वजह से आदर्श नगर, दरियाव नगर, डी-पार्क क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा सब डिवीजन-1 के एसडीओ ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 11केवी फीडर गोहाना अड्डा, एचटी एमबी केवल पर मरम्मत के कार्य होंगे। इस वजह से संजय नगर, राहड रोड, साई दास कालोनी, अशोक नगर, भगत सिंह कालोनी आदि में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी