पिछले दो दिन से नहीं बिजली, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी कलानौर पिछले दो दिनों से गांव गुढान में बिजली की सप्लाई न होने के कारण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:47 AM (IST)
पिछले दो दिन से नहीं बिजली, ग्रामीण परेशान
पिछले दो दिन से नहीं बिजली, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, कलानौर :

पिछले दो दिनों से गांव गुढान में बिजली की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ना आने के चलते छोटे बच्चों, पशुओं और दैनिक दिनचर्या के सारे काम प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन अभी तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक-एक गली के सामने विभाग ने बिजली का खंबा लगा रखा था, जो किसी कारण से वह खंबा टूट गया। खंबा टूटने के बाद जब बिजली विभाग के कर्मचारी नया खंबा लगाने के लिए वहां पहुंचे, तो मकान मालिक ने गली में बिजली का खंबा लगाने से मना कर दिया। इस कारण पूरे गांव में दो दिन से बिजली नहीं है। बिजली न होने के कारण दैनिक दिनचर्या के सभी काम रुके हुए हैं। इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस गली में खंबा लगाया जाना है, वहां पर मकान मालिक बिजली का खंबा नहीं लगने दे रहा है, जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी