गठबंधन टूटने से नहीं पड़ेगा फर्क, इनेलो मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव : नांदल

जागरण संवाददाता, रोहतक : इनेलो प्रदेश प्रवक्ता सतीश नांदल ने कहा कि बसपा से गठबंधन टूटने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:13 PM (IST)
गठबंधन टूटने से नहीं पड़ेगा फर्क, इनेलो मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव : नांदल
गठबंधन टूटने से नहीं पड़ेगा फर्क, इनेलो मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव : नांदल

जागरण संवाददाता, रोहतक : इनेलो प्रदेश प्रवक्ता सतीश नांदल ने कहा कि बसपा से गठबंधन टूटने का इनेलो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और मजबूती के साथ लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से आज हर वर्ग परेशान है और अगली सरकार प्रदेश में इनेलो की बनेगी। लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते है और भाजपा विधानसभा भंग की तैयारी में है। वह मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान भी किया।

नांदल ने कहा कि 18 फरवरी को इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पुराना आइटीआइ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इनेलो कार्यकत्र्ताओं में पूरा जोश है।

उन्होंने जजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। बैठक में जिला प्रवक्ता कृष्ण कौशिक, डा. नफे ¨सह लाहली, जेपी भाली, सौरभ फरमाणा, ओमप्रकाश हुड्डा, नीटू सरदार, चांद ¨सह एडवोकेट, कुलदीप, हैप्पी फौगाट, सुनील, दलबीर नेहरा, बिग्रेडियर दीपक खुराना, खजान ¨सह, मास्टर मुख्तयार ¨सह, धर्म ¨सह, बलराज खासा, रामचन्द्र राठी, करतार कान्ही, यादराम सरपंच, राकेश सहगल, राजबीर वाल्मीकि, सतीश सैनी, सुरेश मलिक, ईसपाक खान, वीरंद नांदल व कृष्ण सांपला, ओमप्रकाश, नरेन्द्र राठी व नरेन्द्र हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी