लाखन माजरा पुलिस थाना परिसर को ईएचसी रोहताश ने बनाया हरा-भरा

सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के जवान पौधरोपण में भी रुचि ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस के ऐसे ही एक जवान रोहताश हैं जो खाकी वर्दी पहन थानों में हरियाली का रंग चढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:25 AM (IST)
लाखन माजरा पुलिस थाना परिसर को ईएचसी रोहताश ने बनाया हरा-भरा
लाखन माजरा पुलिस थाना परिसर को ईएचसी रोहताश ने बनाया हरा-भरा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के जवान पौधरोपण में भी रुचि ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस के ऐसे ही एक जवान रोहताश हैं जो खाकी वर्दी पहन थानों में हरियाली का रंग चढ़ा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि लाखन माजरा पुलिस थाने के ईएचसी रहे रोहताश ने थाना परिसर में हरा भरा बनाने में विशेष भूमिका निभाई है। वे जहां भी जाते हैं वहीं पौधे लगाने की मुहिम चलाते हैं। ईएचसी रोहताश पुलिस महकमे में चालक के पद पर हैं। हालांकि फिलहाल वे शिवाजी कालोनी पुलिस थाने में तैनात है। उनका कहना है कि बरसाती सीजन में यहां भी पौधरोपण की मुहिम चलाई जाएगी और थाना परिसर को हरा भरा बनाया जाएगा।

दरअसल, रोहताश 2017 में लाखन माजरा थाना में तैनात किए गए हैं। उनके मुताबिक उस समय थाना परिसर में अनेक झाड़ियां उगी हुई है। परिसर में घूमते हुए भी भय लगता था। जिसके बाद उन्होंने थाना के कर्मियों से बातचीत कर यहां पर पौधरोपण मुहिम चलाई। यहां पर अलग अलग किस्मों के 125 पौधे लगाए गए, जिनमें से ज्यादातर अब काफी बड़े हो गए हैं। पौधरोपण के बाद उनकी देखभाल भी उन्होंने की। उन्होंने थाना परिसर में अमरूद, जामुन, नींबू, अनार, आंवला, सेब, पपीता, बेर, शहतूत, बेलगिरी आदि किस्मों के पौधे लगाए। इन पौधों की लगातार देखभाल के चलते थाना परिसर हरा भरा हो गया। रोहताश यहां 2020 तक रहे। उस दौरान उनकी मेहनत का परिणाम है कि अब पौधे बड़े हो चले हैं। हालांकि उसके बाद रोहताश की नियुक्त यहां से शिवाजी कालोनी थाना में हो गई है। लेकिन उनका गांव हथवाला है जो लाखन माजरा के निकट है। ऐसे में रोहताश यहां से आते-जाते वक्त अकसर लाखन माजरा थाने में जाते हैं और पौधों की देखभाल करते हैं। थाना में उगी झाड़ियों को हटाने व मिट्टी समतल करने आदि में लाखनमाजरा थाना के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया है। रोहताश ने अन्य जवानों के सहयोग से इस थाना परिसर को हरा भरा बनाया है। जिसके अकसर लोग सराहना करते हैं। वहीं, अधिकारी भी उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हैं।

वहीं, रोहताश का कहना है कि उनको बचपन में खेतों में काम करते समय पौधे लगाने में रुचि हो गई। जहां भी जरूरत होती है तो वे पौधरोपण करते हैं। अब शिवाजी कालोनी थाना परिसर में मानसूनी सीजन में पौधरोपण किया जाएगा। इस कार्य में थाना के अन्य जवानों का सहयोग लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी