कबीर कालोनी में एक साल से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, नई लाइन बिछाने का काम अधूरा

अमृत योजना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। शहरी क्षेत्र की तमाम क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:16 AM (IST)
कबीर कालोनी में एक साल से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, नई लाइन बिछाने का काम अधूरा
कबीर कालोनी में एक साल से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, नई लाइन बिछाने का काम अधूरा

जागरण संवाददाता, रोहतक : अमृत योजना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। शहरी क्षेत्र की तमाम कालोनियों में अधूरे कार्य पड़े हैं। यही वजह है कि तमाम कालोनियों में बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गईं हैं। सोमवार को स्थानीय जींद रोड स्थित कबीर कालोनी के लोगों ने मेयर से पूरे प्रकरण में शिकायत की। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने के लिए सड़कें तोड़ी जा चुकी हैं। पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछी नहीं। पिछले करीब एक साल से पेयजल आपूर्ति तक प्रभावित है।

वार्ड-5 स्थित कबीर कालोनी के स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पिछले करीब एक साल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी जितेंद्र, राकेश, सुनीता, बबलू, उर्मिला ने बताया है कि सड़कें यहां टूटी पड़ी हैं। पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने का भी कार्य पूरा नहीं हो सका। बड़े कार्यक्रम आयोजित कराने में भी दिक्कतें हो रहीं हैं। कालोनी में बने बालाजी के मंदिर में जून माह में एक कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में बाहरी जिलों से भी लोग आएंगे। पानी की आपूर्ति व सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो बड़ी परेशानी होगी। स्थानीय लोगों का यह भी दावा है कि कुछ लोग तो कैंपर और टैंकरों से पानी मंगाते हैं। हमें क्यों नहीं मिल रहा पानी, पार्षद के घर ही आता है पानी

सुरेश, संजय, शीला, कृष्ण, संतोष, सविता, द्रोपदी, संतो आदि ने बताया है कि वार्ड-5 की पार्षद गीता के आवास तक ही पानी आता है। इनका यह भी दावा है कि पार्षद से जब भी पूछते हैं तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, उलटे जवाब मिलता है कि टेंडर करा दो। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। इस प्रकरण में मेयर मनमोहन गोयल ने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द कराएंगे। इस संबंध में मेयर ने अधिकारियों से भी बात की। वर्जन

यह बात सही है कि संबंधित कालोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। संबंधित कालोनी में पानी की टंकी और पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। 60 फीसद कार्य हो चुका है। कुछ कार्य अधूरा रह गया है, उसे जल्द पूरा कराएंगे। कुछ दिनों बाद पानी की किल्लत दूर होगी।

- गीता, पार्षद, वार्ड-5।

chat bot
आपका साथी