डिजिटल एजुकेशन से प्रभावी हुआ शिक्षण कार्य : प्रो. नसीब

डिजिटल एजुकेशन ने शिक्षण कार्य को अधिक सुगम एवं प्रभावी बना दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:30 AM (IST)
डिजिटल एजुकेशन से प्रभावी हुआ शिक्षण कार्य : प्रो. नसीब
डिजिटल एजुकेशन से प्रभावी हुआ शिक्षण कार्य : प्रो. नसीब

जागरण संवाददाता, रोहतक : डिजिटल एजुकेशन ने शिक्षण कार्य को अधिक सुगम एवं प्रभावी बना दिया है। गुणवत्तापरक ई-सामग्री तथा उपकरणों के सही उपयोग से शिक्षण प्रणाली में सुधार होगा। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के डिजिटल लर्निंग सेंटर के निदेशक तथा कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के प्रोफेसर डा. नसीब सिंह गिल ने मंगलवार को पांडिचेरी यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बतौर रिसोर्स पर्सन व्यक्त किए। प्रो. नसीब सिंह गिल ने- स्किल्ज एंड टेक्नीक्स फॉर ई-कंटेंट डेवलपमेंट, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, स्किल्ज फॉर टीचर्स ऑफ ट्वेंट फ‌र्स्ट सेंचुरी तथा क्रिएटिग एक्टिीविटीज इन मूडल आदि विषयों पर विशेष व्याख्यान दिए। अपने प्रभावशाली संबोधन में प्रो. गिल ने कहा कि आज डिजिटल टीचिग-लर्निंग का समय है। डिजिटल एजुकेशन ने चार दिवारी की कक्षा से बाहर निकलकर वैश्चिक कक्षा का कांसेप्ट तैयार कर दिया है। डिजिटल टीचिग के लिए गुणवत्तापरक ई-सामग्री तैयार करना एक चुनौती है। प्रो. गिल ने बेहतर ई-सामग्री तैयार करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स डेलीगेट्स के साथ सांझा किए। उन्होंने ई-सामग्री तैयार करने की जरूरी कौशल एवं तकनीकों बारे व्यवहारिक जानकारी दी। प्रो. नसीब सिंह गिल ने नई शिक्षा नीति के प्रमुख बिदुओं को सांझा किया। उन्होंने मूडल- ओपन सोर्स लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके उपयोग से शिक्षक अपनी ई-सामग्री आसानी से विद्यार्थियों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी असाइनमेंट कंपलिट करके एक्टीविटीज सबमिट करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इसमें लर्निंग प्रक्रिया ऑफलाइन भी जारी रख सकते हैं। उन्होंने ओपन सोर्स, फ्लेक्सिबल लर्निंग, मोबाइल लर्निंग, एक्सेस, सिक्युरिटी एंड प्राइवेसी आदि बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्व सीएम भगवत दयाल की बेटी की पुस्तक का विमोचन आज

रोहतक : हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. भगवत दयाल शर्मा की स्मृति में 24 फरवरी को स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के राधाकृष्णन सभागार में किया जाएगा। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पंडित भगवत दयाल शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट, बेरी तथा छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतिष्ठित समाज सेवी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में पं भगवत दयाल शर्मा की पुत्री, एमडीयू के संगीत विभाग की सेवानिवृत प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्षा डा. भारती शर्मा द्वारा स्व. भगवत दयाल शर्मा पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी