परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करना : डा. महावीर

जागरण संवाददाता रोहतक परीक्षा प्रणाली अधिक निष्पक्षता दक्षता विश्वसनीयता और पारदर्शिता लान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:38 AM (IST)
परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करना : डा. महावीर
परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करना : डा. महावीर

जागरण संवाददाता, रोहतक :

परीक्षा प्रणाली, अधिक निष्पक्षता, दक्षता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता लाने के लिए मंगलवार को स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आ‌र्ट्स में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह रहे। इसका समंवयन परीक्षा नियंत्रक, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डा. महावीर धनखड़ ने किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हरियाणा के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करना है। प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। साथ ही उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर संबोधित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन में परीक्षाओं के लिए एकीकृत सॉफ्टवेयर समाधान की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही पारंपरिक प्रणाली के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षाओं के समावेश, पेपर लीक होने से रोकने के लिए परीक्षा पत्रों के इलेक्ट्रॉनिक वितरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। डा. महावीर धनखड़ ने पैनल द्वारा सुझाए गए सुधारों को अपनाने के लिए चुनौतियों, संभावनाओं और तौर-तरीकों पर विचार विमर्श किया। इस सम्मेलन में आठ विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें गुरुग्राम विश्वविद्यालय, एमडीयू , इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल, जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी और बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी