सीटीएम को सौंपा ज्ञापन, ऑटो किराया कम करवाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर में ऑटो किराया 10 रुपये करवाने की मांग को लेकर युवा र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 07:56 PM (IST)
सीटीएम को सौंपा ज्ञापन, ऑटो किराया कम करवाने की उठाई मांग
सीटीएम को सौंपा ज्ञापन, ऑटो किराया कम करवाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर में ऑटो किराया 10 रुपये करवाने की मांग को लेकर युवा रोजगार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को सीटीएम महेंद्रपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता राजकुमार पान्नू ने की। इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि विगत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर आटो चालकों ने किराया 10 रुपये से बढ़ाकर सीधा 15 रुपये कर दिया था। वर्तमान में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है लेकिन आटो चालक फिर भी 15 रुपये ही किराया प्रति सवारी ले रहे हैं। जिससे जनता को भारी असुविधा हो रही है और रोष भी बढ़ता जा रहा है। पान्नू ने कहा कि जब कोई नागरिक इसका विरोध करता है तो आटो चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिला प्रशासन इन आटो चालकों पर लगाम लगाते हुए आटो किराया 10 रुपये कराए। सीटीएम आश्वासन दिया कि जनता की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मुद्दे को जल्द ही उपायुक्त व सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा और हल किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जयभगवान, ज्योति, हिमांशु, श्वेता, वेदपाल राठी, राजेंद्र ¨सह, जगदेव, ओमप्रकाश ढुल, रामफल, साहब ¨सह, दलेल ¨सह, लखपत हुड्डा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी