छात्रा की फेक फेसबुक आइडी बना कर डाले अश्‍लील मैसेज

रोहतक के एक स्‍कूल में दो छात्रों ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की फेक फेसबुक आइडी बनाकर उस पर अश्‍लील मैसेज डाल दिए। छात्रा के परिजनों ने स बारे में पुलिस में शिकायत दे दी। बाद में दाेनों छत्रों और उनके परिजनों ने माफी मांगकर जान बचाई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2016 06:56 PM (IST)
छात्रा की फेक फेसबुक आइडी बना कर डाले अश्‍लील मैसेज

जागरण संवाददाता, रोहतक। यहां 11 वीं के दो छात्रों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर अपनी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की फेक फेसबुक आइडी बना ली और उस पर अश्लीम मैसेज डाल दिए। इस बारे में स्कूल में चर्चा होने लगी तो छात्रा को इस बारे में पता चला। इसक बाद उसने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने दाेनों छात्रों काे हिरासत में ले लिया।

मामला शहर के गांधी कैंप क्षेत्र में स्थित एक स्कूल का है। स्कूल के 11वीं के दो छात्र अपनी कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। दोनों छात्रा पर गंदे कमेंंट और फब्ती कसते थे। छात्रा ने इसे नजरअंदाज किया तो उसके हौसले बढ़ गए और वे उससे छेड़छाड़ भी करने लगे।

छात्रा ने इसे भी नजरअंदाज करती रही, लेकिन जब दोनों की हरकतें रुकने के बजाए बढ़ गई तो वह परेशान हाे गई और दोनों को परिजनों से शिकायत करने की चेतावनी दी। इसके बाद छात्रों ने उसकी फेक फेसबुक आइडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज लिख दिए।

दोनों छात्रों ने छात्रा की ओर से उसकी फेसबुक आइडी पर पोस्ट कर दिया कि वह एक आरोपी से प्यार करती है। इसकी चर्चा स्कूल में होने लगी।छात्रा को इस बारे में स्कूल में उसकी सहेलियों ने बताया तो उसके होश उड़ गए आैर उसका राे-रोकर बुरा हाल हाे गया। बदनामी के डर से वह बहुत परेशान हो गई और उसने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने गांधी कैंप चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। बाद में दोनों छात्र के परिजन भी वहां पहुंच गए। आराेपी छात्रों के परिजन इस मामले में समझौता करने की बात करने लगे। उनका कहना था कि छात्रों से गलती हो गई है। वे माफी मांगकर मामले को खत्म करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर अड़े रहे।

बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से लड़की के परिजन मान गए। दोनों छात्रों ने लड़की व उनके परिजनों से माफी मांगी आैर आगे एेसी कोई हरकत नहीं करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने शिकायत वापस ले ली।

chat bot
आपका साथी