45 लाख की ठगी के मामले में कोर्ट ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

- दिल्ली में पेट्रोल पंप जमीन दिलाने के बहाने पेट्रोल पंप संचालक से की थी ठगी जागरण संवाददाता रोहतक पेट्रोल पंप मालिक से 45 लाख रुपये की ठगी के मामले में सीजेएम आशीष कुमार की कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले के अनुसार सोनीपत रोड निवासी अमित वर्मा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनका पेट्रोल पंप है। दिल्ली के रहने वाले विक्रांत के साथ उनकी जान-पहचान थी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 12:06 AM (IST)
45 लाख की ठगी के मामले में कोर्ट ने दिए केस दर्ज करने के आदेश
45 लाख की ठगी के मामले में कोर्ट ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

पेट्रोल पंप मालिक से 45 लाख रुपये की ठगी के मामले में सीजेएम आशीष कुमार की कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले के अनुसार, सोनीपत रोड निवासी अमित वर्मा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनका पेट्रोल पंप है। दिल्ली के रहने वाले विक्रांत के साथ उनकी जान-पहचान थी। विक्रांत ने बताया कि डीडीए द्वारा दिल्ली में पेट्रोल पंप के लिए जमीन अधिगृहत की गई है। उसकी कंपनी भी जमीन की नीलामी में शामिल हो रही है। अमित वर्मा को झांसा दिया कि यह जमीन उसे दिलवा देंगे। मई 2019 से जून 2019 तक अमित वर्मा ने आरोपित के खाते में करीब 45 लाख रुपये डलवा दिए। शक होने पर पीड़ित ने पूरे मामले की पड़ताल की। इसमें पता चला कि ऐसी कोई नीलामी ही नहीं होनी है। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी