मृतक कोच के स्वजनों ने सीबीआइ जांच की मांग, एसपी से मिले

जागरण संवाददाता रोहतक जाट कालेज के अखाड़े में हुए नृशंस हत्याकांड के मामले में मार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:35 AM (IST)
मृतक कोच के स्वजनों ने सीबीआइ जांच की मांग, एसपी से मिले
मृतक कोच के स्वजनों ने सीबीआइ जांच की मांग, एसपी से मिले

जागरण संवाददाता, रोहतक : जाट कालेज के अखाड़े में हुए नृशंस हत्याकांड के मामले में मारे गए कोचों के स्वजनों ने पुलिस पर संलिप्ता के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवान भी हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकते हैं। स्वजनों ने वीरवार को लघु सचिवालय में एसपी राहुल शर्मा से मिलकर मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है।

कोच मनोज मलिक के भाई प्रमोज व अन्य ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे अन्य व्यक्ति भी शामिल है। आरोपित ने योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली पुलिस के पास सरेंडर किया, जिसमें वहां के पुलिसकर्मी भी शामिल है। पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। हथियार को बदला गया है। इसके अलावा आरोपित के फोन की डिटेल भी निकलवाई जानी चाहिए। वह लगातार परिवार के संपर्क में थे। उसे संपत्ति से बेदखल करने का नाटक रचा गया था। जिससे परिवार के सदस्य बच सके। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि मामले की सीबीआइ जांच नहीं कराई गई तो खापों को साथ लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। एसपी राहुल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को इस मामले में बैठकर बातचीत की जाएगी। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी। इस मौके पर राजबीर, पूर्व सरपंच सुभाष, सरगथल के सरपंच राममेहर मलिक, पूर्व सरपंच बलजीत मलिक, उत्तम सिंह, विक्रम, ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण, सुनील, अतर सिंह, सोनू और राकेश आदि मौजूद रहे। यह था मामला

12 फरवरी की देर शाम कोच सुखवेंद्र ने जाट कालेज के अखाड़े में मुख्य कोच मनोज मलिक, कोच प्रदीप मलिक, कोच सतीश दलाल, मनोज मलिक की पत्नी साक्षी और महिला खिलाड़ी पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोच अमरजीत और मनोज के तीन साल के बेटे सरताज को भी गोली मार दी थी। मंगलवार तड़के सरताज की पीजीआइएमएस में मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी