खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी छात्रा अर्चना को किया सम्मानित

झज्जर मार्ग स्थित विद्याभारती वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की अर्चना ने पहली बार में ही नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:11 AM (IST)
खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी छात्रा अर्चना को किया सम्मानित
खंड शिक्षा अधिकारी ने मेधावी छात्रा अर्चना को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सांपला : झज्जर मार्ग स्थित विद्याभारती वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की अर्चना ने पहली बार में ही नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए छात्रा को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र खत्री ने संस्था की ओर से अर्चना को सम्मानित किया। नगर पालिका के वार्ड नौ निवासी स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकान चलाने वाले सतीश बंसल की बेटी अर्चना ने स्कूल के प्रबंध निदेशक एंव शिक्षक संदीप भारद्वाज के नेतृत्व में परीक्षा की तैयारी की थी। पहली बार परीक्षा में शामिल होने के बाद उन्होंने 720 में 624 अंक लेकर परीक्षा पास की।

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र खत्री ने सम्मानित करते हुए कहा कि अर्चना ने न केवल स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि बेटियों को सम्मान देने का काम किया है। इस अवसर पर निदेशक पूनम शर्मा, प्रधानाचार्या सुमन भारद्वाज मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी