भाली आनंदपुर में युवक की हत्या का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता रोहतक भाली आनंदपुर गांव में युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सीआइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:43 AM (IST)
भाली आनंदपुर में युवक की हत्या का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार
भाली आनंदपुर में युवक की हत्या का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाली आनंदपुर गांव में युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सीआइए-1 की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने ही गांव के एक अन्य व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

सीआइए-1 प्रभारी बिजेंद्र भंडारी ने बताया कि 22 फरवरी को भाली आनंदपुर गांव में मोहित पुत्र सतबीर को गोली मारकर घायल कर दिया था। जांच में सामने आया था कि करीब डेढ़ साल पहले सतबीर के दूसरे बेटे वेदप्रकाश की हत्या हो गई थी। इसका आरोप गांव के रोहित, प्रेम, ईश्वर और संदीप पर था। आरोपितों ने समझौता नहीं करने पर मोहित को गोली मार दी थी। इस मामले में कई आरोपित पहले ही जेल में जा चुके हैं, जबकि गांव के रहने वाले अनुज को बहुअकबरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक पिस्तोल और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित ने बताया कि उसकी रोहित के साथ दोस्ती है। इसी वजह से वह घटना में शामिल हुआ। आरोपित अनुज ने गांव के ही सोमबीर को हत्या की योजना भी बना रखी थी। क्योंकि उसे लग रहा था कि सोमबीर की वजह से दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो रहा था। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश से तीन अवैध हथियार लेकर आया था। फिलहाल आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी