ओलंपिक की तैयारी में जुटे अमित पंघाल, इटली और आयरलैंड में सीखेंगे बारीकियां

रतन चंदेल रोहतक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल ने ओलंपिक की तैयारी अभी से शुरू कर द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 12:17 AM (IST)
ओलंपिक की तैयारी में जुटे अमित पंघाल, इटली और आयरलैंड में सीखेंगे बारीकियां
ओलंपिक की तैयारी में जुटे अमित पंघाल, इटली और आयरलैंड में सीखेंगे बारीकियां

रतन चंदेल, रोहतक

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल ने ओलंपिक की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसके लिए इटली और आयरलैंड में बारीकियां सीखेंगे। रविवार को वे इटली पहुंचेंगे। अमित ने हाल ही में गोहाटी में हुए ओपन इंडिया इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर शानदार प्रदर्शन किया है। रोहतक के मायना गांव निवासी अमित के पिता बिजेंद्र ने बताया कि अमित का लक्ष्य व‌र्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक में देश के लिए सोना जीतना है। इसी के मद्देनजर वे अब इटली जाकर विशेष प्रशिक्षण लेंगे। पांच जून तक इटली में खास प्रशिक्षण के बाद आयरलैंड जाएंगे, जहां 12 जून यूरोपियन मुक्केबाजों के साथ विशेषज्ञों से खास ट्रेनिग लेंगे। अगस्त में रूस में होने वाली व‌र्ल्ड बॉक्सिग चैंपियनशिप में सोना जीत कर ओलंपिक के लिए दमदार तरीके से क्वालिफाई करना उनका लक्ष्य है। इस साल अब तक 3 स्वर्ण :

किसी भी चैंपियनशिप में अमित का लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना रहता है। इसी पर फोकस कर वे उसी तरह तैयारी करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने इस साल अब तक 3 स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। पहले एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, फिर बुलगारिया देश में हुई बॉक्सिग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पर कब्जा किया जबकि अभी हाल ही में भारत में हुए ओपन इंडिया इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत कर स्वर्ण पदकों की हेट्रिक लगा दी है। 52 किलोग्राम में दिखा रहे दम :

पिछले साल राष्ट्र मंडल खेलों में 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीत कर नाम रोशन करने वाले अमित पंघाल अब 52 किलोग्राम भार वर्ग में अपने पंच का दम दिखा रहे हैं। बता दें कि गांव मायना में बनी छोटूराम बॉक्सिग अकादमी में अमित ने मुक्केबाजी की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा है। अमित अपने आक्रामक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। परिजनों को व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश के लिए गोल्ड जीतने की उनसे उम्मीद है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी