एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज में दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए एडमिशन आज से, चालान से जमा होगी फीस

जागरण संवाददाता रोहतक कालेज में दूसरे व तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के एडमिशन 23 अक्टूबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:46 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:46 AM (IST)
एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज में दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए एडमिशन आज से, चालान से जमा होगी फीस
एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज में दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए एडमिशन आज से, चालान से जमा होगी फीस

जागरण संवाददाता, रोहतक : कालेज में दूसरे व तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के एडमिशन 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज में 31 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग (डीएचई) के नोटिफिकेशन के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज ऑफलाइन माध्यम से फीस लेंगे। विद्यार्थी कालेज से फीस भरने के लिए चालान प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर राजकीय कालेज में 26 से 28 अक्टूबर तक दूसरे वर्ष और 29 से 31 अक्टूबर तक तीसरे वर्ष की फीस जमा होगी। राजकीय कालेज में ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने का प्रावधान रहेगा। राजकीय कालेज के विद्यार्थियों को साल की पूरी फीस एक बार ही जमा करानी होगी। एडिड और सेल्फ फाइनेंसिग कालेज में दो और तीन किश्त में फीस भरने का विकल्प रहेगा। दो किश्त में 60:40 और तीन किश्त के लिए 30:30:40 में फीस भरी जा सकती है। छात्राओं और एससी विद्यार्थियों से नहीं ली जाएगी फीस

कालेज में छात्राओं की पढ़ाई निशुल्क की गई है। इसके साथ ही सरकारी कालेज में एससी विद्यार्थियों से भी फीस नहीं ली जाएगी। सेल्फ फाइनेंसिग और एडिड कालेज में ढाई लाख तक की पारिवारिक आय वाले एससी विद्यार्थियों से भी एडमिशन के समय फीस नहीं ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी