खिड़वाली में युवकों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने गांव खिड़वाली में युवकों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:55 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:55 AM (IST)
खिड़वाली में युवकों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित गिरफ्तार
खिड़वाली में युवकों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलिस ने गांव खिड़वाली में युवकों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

प्रभारी थाना सदर निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को गांव खिडवाली में राहुल व नीरज पर जानलेवा हमला हुआ है। युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया थ। इस मामले में राहुल निवासी राजपुर (सोनीपत) के बयान पर केस दर्ज किया। पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल अपने दोस्त नीरज पुत्र मदन निवासी राजपुर के साथ अपनी नानी के घर गांव खिड़वाली आया हुआ था। दोपहर के समय कार में सवार राहुल व नीरज खिड़वाली में अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक्टिवा पर सवार होकर साहिल उर्फ छोटा व विकास उर्फ विक्की व एक अन्य युवक आए तथा जान से मारने की नीयत से राहुल पर फायर कर दिया। गोली कार के उपर से चली गई। युवकों ने दूसरी गोली चलाई जो गोली नीरज के हाथ पर लगी तथा छर्रे राहुल को लगे। राहुल व नीरज कार लेकर भाग गए। युवकों ने कुछ देर तक राहुल व नीरज का पीछा किया तथा बाद में चले गए। राहुल व नीरज इलाज के लिए पीजीआइ खानपुर में दाखिल हुए। पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर शामिल जांच किया गया है। वहीं, एवीटी स्टाफ की टीम ने आरोपी विकास उर्फ विक्की व सागर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से दो देसी पिस्तोल व स्कूटी बरामद हुई है जो वारदात में प्रयोग हुई है। आरोपी विकास व सागर के खिलाफ अलग से शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया है। जांच में सामने आया कि करीब चार महीने पहले साहिल उर्फ छोटा व विकास उर्फ विक्की का राहुल के दोस्त नवीन निवासी खिड़वाली के साथ झगड़ा हुआ था। राहुल ने झगड़े में अपने साथी नवीन का साथ दिया था। उसी बात की रंजिश रखते हुए साहिल, विकास उर्फ विक्की, सागर व अन्य ने मिलकर राहुल पर जानलेवा हमला किया है।

chat bot
आपका साथी