शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता रोहतक इन्नर व्हील क्लब रोहतक ब्लूमिग डेल एलपीएस बोसार्ड की ओर से भगवान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:58 AM (IST)
शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता, रोहतक : इन्नर व्हील क्लब रोहतक ब्लूमिग डेल, एलपीएस बोसार्ड की ओर से भगवान महावीर लाइब्रेरी, भगवान महावीर मुनिसिपल पार्क में हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेडक्रास सोसायटी एवं मेडिकल से ब्लड डोनेशन मोबाइल वैन में डाक्टरों के सहयोग से शिविर संचालित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन, अध्यक्षता कर्णराज शर्मा, क्लब की प्रधान कोमल शर्मा, उपप्रधान शीतल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति बंसल, पूर्व प्रधान समृद्धि जैन, सदस्य मोनिका ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में महिलाओं का विशेष सहयोग रहा। 81 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को बैज व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। शिविर में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी नियमों का पालन किया गया। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा हमारे जीवन का एक-एक पल अमूल्य है। अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार, अच्छे संस्कार मनुष्य को महान बनाता है। रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। कोमल शर्मा ने कहा रक्त ही ऐसी चीज है जिसको बनाया नहीं जा सकता, अपने शरीर से दिए गए खून से ही दूसरों की जिदगी को बचाया जा सकता है।

शिविर में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल, राजकुमार मोर, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, सुनील नागपाल, नीलम बंसल, विकास मिश्रा, चिराग बेरी, भारत भूषण, प्रिस, मानिक गांधी, सिद्धार्थ, रवि मिश्रा, सुभाष गुप्ता, विजय खुराना, योगेश अरोड़ा, सुंदर जेठली, महेश चुघ, सुनील नागपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी