शिविर में 687 रोगियों ने कराई नेत्र जांच

जन सेवा संस्थान की ओर से भिवानी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में 175वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डा. स्वामी परमानंद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकमल सहगल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जालान अस्पताल भिवानी से आए ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 08:11 PM (IST)
शिविर में 687 रोगियों ने कराई नेत्र जांच
शिविर में 687 रोगियों ने कराई नेत्र जांच

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जन सेवा संस्थान की ओर से भिवानी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में 175वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डा. स्वामी परमानंद ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकमल सहगल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जालान अस्पताल भिवानी से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुभाष चोपड़ा, डा. राकेश, डा. आरसी कोचर ने 687 रोगियों की नेत्र जांच की। जिनमें से 40 रोगी ऑपरेशन योग्य पाए गए। जिनका जालान अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। बाकी रोगियों को दवाई दी गई। शिविर में आए रोगियों के लिए श्री बाला जी संकीर्तन मंडल द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई। इस दौरान विनोद गुप्ता, एसएन नागर, डा. वेद प्रकाश, मनीष मितल, हरिओम भाली, नवीन निडाना, पीपी वर्मा, रमेश नांरग, विजय आहुजा, प्रेम सिंह, महेंद्र चोपड़ा, नरेश मलिक, राकेश चावला, विक्की मदान, केएल कत्याल, भगवान सिंह नारंग, अशोक तिवारी, पवन जिदल मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी