दुष्कर्म का ड्रामा रच रिश्तेदार से 58 लाख रुपये ठगे

सिरसा के एक व्यक्ति से उसके ही रिश्तेदार ने एक महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत हो जाने का ड्रामा रचकर 5

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:06 AM (IST)
दुष्कर्म का ड्रामा रच रिश्तेदार से 58 लाख रुपये ठगे
दुष्कर्म का ड्रामा रच रिश्तेदार से 58 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, रोहतक : सिरसा के एक व्यक्ति से उसके ही रिश्तेदार ने एक महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत हो जाने का ड्रामा रचकर 58 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित अब दोबारा रुपये मांगने लगा तो पीड़ित ने केस दर्ज करवाया है। सिरसा निवासी व्यक्ति ने पीजीआइ थाना पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि रोहतक में किराए के मकान में रहता है। आठ नवंबर 2020 को रिश्तेदार दिनेश ने फोन कर हरिद्वार में एक सस्ता प्लाट मिलने की बात कही। उसने प्लाट में मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने की सलाह दी। 12 नवंबर 2020 को व्यक्ति रिश्तेदार दिनेश के साथ गाड़ी से हरिद्वार जाने लगा।

दिनेश ने रास्ते में एक महिला को गाड़ी में बैठा लिया। हरिद्वार पहुंचने पर तीनों ने होटल में कमरा बुक करवाया। वहां दिनेश ने उसे कमरे में भेज दिया। आरोप है कि महिला ने धमकी दी कि वह बाहर गया तो शोर मचा देगी। इसके बाद उसने पीड़ित से शारीरिक संबंध बनाए और बाथरूम चली गई। कुछ समय बाद बाथरूम में फर्श पर खून जैसा कोई पदार्थ गिरा हुआ था। दिनेश ने उस महिला को इलाज के लिए लेकर चला गया। दिनेश ने कहा कि महिला की हालत नाजुक है, उसे मेरठ भिजवाया गया है। दो दिन बाद इलाज के खर्च के लिए आठ लाख 90 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने शिकायत दी है कि दिनेश उससे अभी तक 58 लाख रुपये ऐंठ चुका है, आरटीजीएस के जरिए 20 लाख रुपये दिल्ली के एक मित्र के खाते में डलवाए। अब दो-तीन दिन से दिनेश ने उसे दुष्कर्म और महिला की मौत की बात कहकर ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया है। वह 20 लाख की मांग कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी