स्किल पासबुक और कैचअप प्रोग्राम की समीक्षा के लिए जांचे 54 सरकारी स्कूल

जागरण संवाददाता रोहतक शिक्षा विभाग की ओर से चलाए गए स्किल पासबुक और कैचअप प्रोग्राम क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:40 AM (IST)
स्किल पासबुक और कैचअप प्रोग्राम की समीक्षा के लिए जांचे 54 सरकारी स्कूल
स्किल पासबुक और कैचअप प्रोग्राम की समीक्षा के लिए जांचे 54 सरकारी स्कूल

जागरण संवाददाता, रोहतक :

शिक्षा विभाग की ओर से चलाए गए स्किल पासबुक और कैचअप प्रोग्राम की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने जिला के 54 सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे। हालांकि ज्यादातर विद्यार्थियों ने अधिकारियों के प्रश्नों के सही जवाब दिए लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर वे नहीं दे पाए। ऐसे में अधिकारियों ने उनको आगे और मेहनत कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए। वहीं अधिकारियों ने स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में स्किल पासबुक व कैच अप कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी स्किल पासबुक जांची गई। शिक्षा विभाग की 27 टीमों ने 54 स्कूलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की स्किल को जांचा। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों से हिदी व गणित के प्रश्न पूछे और अधिकांश स्कूलों में स्किल पासबुक सही मिली। वहीं, खरावड़ स्कूल में स्किल पासबुक में सही जानकारी न भरी होने के कारण जांच टीम ने प्राचार्य को फटकार लगाई और सही स्किल भरने के निर्देश दिए। स्किल पासबुक कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार को जिला के 54 स्कूलों को जांचा गया है और विद्यार्थियों से स्किल पासबुक के हिसाब से प्रश्न भी पूछे गए। ज्यादातर विद्यार्थियों ने स्किल पासबुक के हिसाब से प्रश्नों के सही जवाब दिए।

- परमेश्वरी हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी