5000 हजार विद्यार्थियों को 15 को किया जाएगा जागरूक

जागरण संवाददाता, रोहतक : सही ढंग से हाथ न होने से पेट की बीमारियों होने का खतरा रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 06:09 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 06:09 AM (IST)
5000 हजार विद्यार्थियों को 15 को किया जाएगा जागरूक
5000 हजार विद्यार्थियों को 15 को किया जाएगा जागरूक

जागरण संवाददाता, रोहतक : सही ढंग से हाथ न होने से पेट की बीमारियों होने का खतरा रहता है। हाथों में कीटाणु होने के कारण खाने के दौरान बीमार होने से करीब एक हजार बच्चों की मौत हो जाती है। इसलिए बच्चों को हाथ होने की सही जानकारी देने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। यह बात रोटेरियन अजय गुप्ता ने दी। वह शीला बाईपास के समीप एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। ग्लोबल हैंडवा¨सग-डे पर रोजरी क्लब की तरफ से 15 अक्टूबर को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पांच हजार विद्यार्थियों को हाथ धोने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। रोटरी के जोनल कोर्डिनेटर डा. रवि गुगनानी की देखरेख में यह कार्यक्रम हो रहा है।

अजय गुप्ता ने बताया कि रोटरी की तरफ से राजीव गांधी स्टेडियम में हाथ धुलाई पखवाड़ा मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रोटरी के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट पदमश्री सुशील गुप्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राव नरवीर ¨सह व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शिरकत करेंगे। इस मौके पर लोकेश जैन, महेश अग्रवाल, विवेक गोयल, गौरव जैन, राजेश कपूर और अमित गांधी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी