नवजात सहित 286 लोग मिले कोरोना संक्रमित

कोविड-19 ने काफी दिन बाद पहली बार किसी नवजात शिशु को अपने चपेट में लिया है। शहर की जनता कालोनी निवासी एक दिन का नवजात कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अभी तक दूसरी लहर की तरह ही बच्चे कम संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। शुक्रवार को नवजात सहित 286 लोग जिले में संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 08:28 PM (IST)
नवजात सहित 286 लोग मिले कोरोना संक्रमित
नवजात सहित 286 लोग मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोविड-19 ने काफी दिन बाद पहली बार किसी नवजात शिशु को अपने चपेट में लिया है। शहर की जनता कालोनी निवासी एक दिन का नवजात कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अभी तक दूसरी लहर की तरह ही बच्चे कम संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। शुक्रवार को नवजात सहित 286 लोग जिले में संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राहत भरी बात यह है कि शुक्रवार को 571 लोगों ने कोरोना को हराया है। वहीं शुक्रवार को जिले में कोविड-19 के 1422 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 286 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए, जबकि 454 सैंपल का परिणाम आना शेष है। कोरोना संक्रम की दर 4.46 प्रतिशत व रिकवरी दर 93.64 प्रतिशत हो गई है।

जिले में अब तक कोविड-19 के छह लाख 47 हजार 856 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 28945 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा छह लाख 18 हजार 457 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 27125 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिले में वर्तमान में कोविड-19 का 1253 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से नौ मरीज अस्पताल में व बाकी सभी मरीज डाक्टरों की सलाह पर घर पर उपचार ले रहे हैं।--------

3241 को लगी वैक्सीन डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1468147 डोज दी जा चुकी है। जिले में वीरवार को 3241 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इनमें से 1167 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 1940 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई।

हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 26222 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 16439 डोज व 15 से 17 आयु वर्ग में 28153 डोज लगाई जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 865351 डोज, 45 से 60 आयु वर्ग में 298614 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 233368 डोज लगाई जा चुकी है।

134 को लगाई बूस्टर डोज

वीरवार को 134 बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से 113 कोविशील्ड तथा 21 कोवैक्सीन बूस्टर डोज शामिल हैं। हेल्थ केयर वर्कर को 21 कोविशील्ड तथा 2 कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। फ्रंटलाइन वर्कर को 10 कोविशील्ड तथा 3 कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 82 कोविशील्ड तथा 16 कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी