27 को दैनिक जागरण की वर्षगांठ पर लगेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

जागरण संवाददाता रोहतक दैनिक जागरण हिसार यूनिट की वर्षगांठ के मौके पर 27 मई को दैि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 07:41 PM (IST)
27 को दैनिक जागरण की वर्षगांठ पर लगेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
27 को दैनिक जागरण की वर्षगांठ पर लगेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

जागरण संवाददाता, रोहतक : दैनिक जागरण, हिसार यूनिट की वर्षगांठ के मौके पर 27 मई को दैनिक जागरण और होली हार्ट सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर के सहयोग से फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। शहर के मानसरोवर पार्क में लगाए जाने वाले शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य के बारे में टिप्स देते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे।

27 मई को दैनिक जागरण, हिसार यूनिट की वर्षगांठ है। जिसके चलते दैनिक जागरण और दिल्ली बाईपास स्थित होली हार्ट सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर के तत्वावधान में सोमवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहर के मानसरोवर पार्क में लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में सुबह छह बजे से आठ बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों विभिन्न बीमारियों की जांच करते हुए मरीजों को टिप्स देंगे। शिविर में होली हार्ट सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक मरीजों की हड्डी रोग, सर्जरी, दिल, हार्ट अटैक समेत अन्य बीमारियों की जांच करते हुए मरीजों को आवश्यक परामर्श देंगे। इस दौरान हॉस्पिटल की ओर से डा. करन भूटानी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमित बत्रा, सर्जन डा. विनोद जांगड़ा, क्रिटिकल केयर एंड मेडिसन विशेषज्ञ डा. अंकुर अग्रवाल, कार्डिएक सर्जन डा. आशीष असीजा, कार्डियोलॉजिस्ट डा. विनोद सिगला, कार्डियोलॉजिस्ट डा. कुनाल महाजन, टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा. अंकित खुराना मरीजों की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श देंगे। इस दौरान शिविर में नेत्र जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों की भी जांच की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी