मध्यप्रदेश की महिला व उसके बेटे ने किए थे 80 हजार चोरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : महम थाना पुलिस ने एक महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके नाबाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST)
मध्यप्रदेश की महिला व उसके बेटे ने किए थे 80 हजार चोरी
मध्यप्रदेश की महिला व उसके बेटे ने किए थे 80 हजार चोरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : महम थाना पुलिस ने एक महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके नाबालिग बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों ने कुछ दिन पहले एक महिला के बैग से 80 हजार रुपये चोरी किए थे। दोनों जब चोरी कर रहे थे तभी उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने इसी आधार पर गिरफ्तार किया है। महिला को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

¨नदाना निवासी रीतू ने 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकलवाकर बैग में रख दिए। इसके बाद वह बैग को स्कूटी पर टांगकर वापस बैंक में किसी काम से चली गई। जब वह कुछ देर के बाद आई तो देखा कि उसके बैग में रुपये नहीं थे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो देखा कि एक महिला और उसका नाबालिग बेटा बैग से रुपये निकाल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। एएसआइ रामनिवास ने बताया कि काड़िया मध्यप्रदेश निवासी सुगाना और उसके नाबालिग बेटे ने यह चोरी की थी। फुटेज के आधार पर महिला को पहचान लिया गया। महिला ने भी चोरी करना स्वीकार कर लिया है। महिला से बाकि अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी