नववर्ष पर सत्य के मार्ग पर चलने का दिया उपदेश

जागरण संवाददाता, रोहतक : लोकोपासना न्यास हरियाणा द्वारा मातुराम सामुदायिक केंद्र में ¨हदू नववर्ष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:35 PM (IST)
नववर्ष पर सत्य के मार्ग पर चलने का दिया उपदेश
नववर्ष पर सत्य के मार्ग पर चलने का दिया उपदेश

जागरण संवाददाता, रोहतक :

लोकोपासना न्यास हरियाणा द्वारा मातुराम सामुदायिक केंद्र में ¨हदू नववर्ष विक्रम संवत् उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व भजन संध्या से की गई। उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक संध्या व कवि सम्म्ेलन का भी आंनद लिया। कलाकारों ने मंच से देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करते हुए सभी दर्शकों को आनंदित किया।

न्यास के अध्यक्ष सतीश ¨सधवानी ने कहा कि नया संवत विक्रमी 2074 28 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसके स्वागत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उत्सव के दौरान महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, स्वामी विश्वेश्वरानंद, बाबा कर्णपुरी ने ¨हदु नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं सत्य के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। उत्सव के दौरान बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मारकंडेय आहुजा व न्यास अध्यक्ष सतीश ¨सधवानी ने कवि अंकुर अरोडा की नई काव्य रचना 'कलम जब ठान लेती है' का लोकाअर्पण किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों ने न्यास के सेवा कार्यो को सराहा व न्यास की आगामी सेवा कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सेंट मैरी स्कूल हिसार के निदेशक अनिल तनेजा, समाजसेवी स्वराज हुड्डा, वैश्य शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी मनमोहन गोयल व डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकमल सहगल को न्यास के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

न्यास सचिव लवलीन टुटेजा लवली ने नववर्ष के महत्व को बताते हुए न्यास के आगामी कार्यक्रमों व सेवा प्रकल्पों की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रा व पुरस्कार वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर न्यास सदस्यों तिलकराज जुनेजा, हरीश पसरीजा, अनिल मेहंदीरत्ता, सुरेंद्र चावला, गुलशन खेत्रपाल, गुलशन ईश्पुनियानी, अशोक कुरडा, श्याम सुंदर कालडा, सीताराम अरोड़ा, रमेश सचदेवा, राजकुमार जुनेजा, संजीव पसरीजा, गुलशन शर्मा, पवन शर्मा, सोमनाथ शर्मा, सुदर्शन मलिक, गंगाबिशन खडीवाल, राजकुमार मग्गू, गौरव निझावन व उपस्थित लोकोपासकों ने नववर्ष की मंगल कामना की।

chat bot
आपका साथी