कैडेट्स ने हिसार में भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने हिसार स्थित एयरपोर्ट प

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
कैडेट्स ने हिसार में भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने हिसार स्थित एयरपोर्ट पर एक दिन के फ्लाइंग इवेंट में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नंबर वन हरियाणा के सीओ राजेश शर्मा ¨वग कमांडर के निर्देशन में प्रत्येक कैडेट ने कॉकपिट में बैठकर अपने हाथों से माइक्रोलाइट एयरप्लेन उड़ाया। पिछले सप्ताह 13 अक्टूबर को यही विद्यार्थी, कैडेट्स एवं एनसीसी इंचार्ज एयरफोर्स स्टेशन सिरसा में भारत के आधुनिकतम फाइट जैट सुखोई-30एमकेआइ की फ्लाइट का आनंद उठाया था। एनसीसी अधिकारी मनोज कुमार के साथ कैडेट्स ललित, मोहित, नवीन, प्रीतम, राहुल, सुरजीत व विक्रांत ने फ्लाइंग की। प्राचार्य राजकुमार शर्मा एवं पूर्व नेवी अफसर कैलाशचंद्र के साथ राजीव आइटी इंचार्ज ने कैडेट्स को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी