पदक विजेता पहलवानों का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, रोहतक : झज्जर के बेरी रोड स्थित एमबीडी इंटरनेशन स्कूल में 24 से 25 नवंबर को यूथ

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST)
पदक विजेता पहलवानों का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, रोहतक :

झज्जर के बेरी रोड स्थित एमबीडी इंटरनेशन स्कूल में 24 से 25 नवंबर को यूथ रूरल हरियाणा कप द्वारा 50 केजी से 120केजी तक जूनियर व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाबा गरीबदास सेवा समिति द्वारा संचालित कुश्ती अकादमी करौंथा के तीन पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया है।

कुश्ती अकादमी के संचालक जोगेंद्र करौंथा ने बताया कि 50 केजी भार वर्ग में विनय कुमार ने कांस्य पदक जीता। 55 केजी भारवर्ग में राहुल कुमार ने राज्य सिसाना गढ़ी के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह मोहित कुमार ने 55 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। सोमवार को अखाड़े में पहुंचने का सभी विजेता पहलवानों का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के लिए गांव में अकादमी बनाई गई है।

इस अवसर पर कोच संजय पहलवान, मोनू शर्मा, गुलशन, राजेंद्र, अनिल, वेदप्रकाश, अशोक, संदीप, दीपक, राकेश, मनोज, कर्ण, सन्नी, पुष्पेंद्र, उत्सव, सचिन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी